Navratri 2024: नोएडा में पूजा का अनूठा अंदाज, नवरात्रि में 11 हजार महिलाओं का किया हेल्थ चेकअप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2468965

Navratri 2024: नोएडा में पूजा का अनूठा अंदाज, नवरात्रि में 11 हजार महिलाओं का किया हेल्थ चेकअप

Navratri 2024: नवरात्रि 2024 के मौके पर नोएडा में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविरों के तहत गरीब महिलाओं का मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप किया गया. इस दौरान 11,000 से ज्यादा महिलाओं का हेल्थ चेकअप किया गया. बीपीसीएल और शीविंग्स फाउंडेशन के प्रयास से महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता प्रदान की गईं.

Navratri 2024: नोएडा में पूजा का अनूठा अंदाज, नवरात्रि में 11 हजार महिलाओं का किया हेल्थ चेकअप

Noida Health Checkup: नोएडा के अलग-अलग इलाकों में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत मलिन बस्तियों, सरकारी स्कूलों, गांव और झुग्गी झोपड़ी में महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को शिविरों में मौजूद महिला डॉक्टरों ने सुना और उनका समाधान किया. साथ ही साथ इन महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक किया गया. इस शिविर का समापन शुक्रवार को राम नवमी के दिन हुआ है.

पूजा का अनूठा तरीका
इस नवरात्रि कई मंदिरों में देवी दुर्गा की भव्य आराधना हुई, वहीं शीविंग्स फाउंडेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने पूजा का एक अनूठा तरीका अपनाया. गौतमबुद्ध नगर में 11 हजार से अधिक गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला. इन शिविरों में विभिन्न स्थानों पर लगभग 11,300 महिलाएं लाभान्वित हुईं.

इन इलाकों में स्वास्थ्य जांच
इन स्वास्थ्य शिविरों को सदरपुर, नोएडा कन्या इंटर कॉलेज भंगेल, भंगेल गांव, सलारपुर गांव, सेक्टर 10 स्लम, आर्ष कन्या गुरुकुल सोरखा गांव, सेंचुरी अपार्टमेंट, सेक्टर 100 नोएडा, रजापुर ब्लॉक, जिला गाजियाबाद, चेतराम शर्मा इंटर कॉलेज, आगापुर के पास की झुग्गियां, फिल्म सिटी नाले के पास की झुग्गियां, सूरजपुर, मामूरा गांव और सेक्टर 12 नोएडा सरकारी जूनियर हाई स्कूल और गेझा में लगाया गया था.

गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं का स्वास्थ्य चेकअप
इन शिविरों को लगाने का उद्देश्य यह था कि जिन जगहों पर महिलाएं अपनी परेशानी और अपनी समस्या खुलकर किसी को नहीं बता पातीं, वह महिला डॉक्टर के सामने अपनी समस्या का समाधान पा सकती हैं. इसके साथ ही बड़े अस्पताल में जाने से भी यह महिलाएं कतराती हैं. इन शिविरों के जरिए न केवल जागरूकता फैलाई गईं बल्कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवाएं भी प्रदान की गईं.

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले दिल्ली में बड़े स्तर पर चलेगा 'बुलडोजर'! हटेगा अतिक्रमण

स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
इन शिविरों में मौजूद महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपा गुप्ता ने महिलाओं की सेहत से संबंधित जांच की और बहुत सारी भ्रांतियों को दूर भी किया. वहीं डॉ. खुशबू जैन ने बताया कि मरीजों की देखभाल के दौरान धैर्य और समझ की जरूरत होती है, खासकर जब स्थिति तनावपूर्ण हो. हमारी टीम ने इसी समझ के साथ काम किया. इस कैंप में शामिल डॉ. नारवीर और डॉ. मनीषा शर्मा ने घरेलू महिलाओं पर पड़ने वाले मानसिक और शारीरिक दबाव की ओर ध्यान दिलाया है. उनका कहना था, "महिलाओं का स्वास्थ्य उनके परिवार के स्वास्थ्य से जुड़ा है. अगर महिलाएं स्वस्थ नहीं रहेंगी, तो उनके परिवार का स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा."

स्वस्थ परिवार, खुशहाल देश की दिशा में कदम
इस शिविर में प्रारंभिक चरण में बीमारियों का निदान, निःशुल्क परामर्श और सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से सस्ती सेवाओं का मार्गदर्शन किया गया. इसके साथ ही गर्भावस्था की जटिलताओं, पीसीओएस/पीसीओडी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का निदान और समाधान भी किया गया. इस मौके पर शीविंग्स फाउंडेशन के संस्थापक, मदन मोहित भारद्वाज ने बीपीसीएल का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे साथ जुड़ी प्रसिद्ध समाजसेवी पूनम यादव और विभा रावत ने हजारों महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है. हम इस प्रयास के जरिए 'स्वस्थ परिवार, खुशहाल देश' की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं."
 

Trending news