Trending Photos
Noida Crime News: नोएडा की गोल्डन पाम सोसाइटी, थाना एक्सप्रेस वे में एक घरेलू सहायिका के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना सलोनी नाम की युवती की है, जो झुंडे सिंह की पुत्री है और छपरौली में रहती थी. यह घटना सोमवार की सुबह हुई, जब सलोनी ने अपने परिजनों के साथ कुछ विवाद के बाद आत्महत्या का कदम उठाया.
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि सलोनी अपने किसी मित्र से फोन पर बातचीत कर रही थी, जो उसके परिजनों को पसंद नहीं आया. परिजनों ने सलोनी का फोन छीन लिया और उसे डांट फटकार लगाई. इस बात से सलोनी नाराज हो गई, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा.
सलोनी ने नोएडा के सेक्टर-168 में स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी के 2203 फ्लैट में घरेलू सहायिका के रूप में काम किया था. सोमवार की सुबह करीब सात बजे वह घर से निकली और सोसाइटी पहुंच गई. उसने लिफ्ट से 23वीं मंजिल पर जाकर फ्लैट पर काम करने के बजाय छत पर जाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: Kaithal News: सरपंचनी को बुला दो थोड़ी फीलिंग आ जाएगी, पुंडरी विधायक के बिगड़े बोल
सोसाइटी के लोगों ने जब सलोनी को छत पर लटका हुआ देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. थाना एक्सप्रेस वे की टीम और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
पूछताछ में यह भी पता चला कि सलोनी अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से बातचीत करती थी, जिससे उसके परिजन नाराज थे. इसी कारण से उन्होंने उसका फोन छीन लिया और उसे डांट दिया। इस तनाव के चलते सलोनी ने आत्महत्या का कदम उठाया.
शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उसे परिजनों के सौंप दिया गया है. परिजन शव को लेकर अपने घर यूपी के अमरोहा में अंतिम संस्कार के लिए चले गए. यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय है, जो मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक संबंधों पर ध्यान देने की आवश्यकता को दर्शाती है.