Noida News: लापरवाही से जुड़वा बच्चों की मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2399434

Noida News: लापरवाही से जुड़वा बच्चों की मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Noida crime: नोएडा के दादरी से मामला सामने आया है, जहां जुड़वा बच्चों की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Noida News: लापरवाही से जुड़वा बच्चों की मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां डिलीवरी के दौरान जुड़वा बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृत बच्चों के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?
बैरगपुर गांव के रहने वाले सोनू की पत्नी आठ माह की गर्भवती थी और जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थी. इनका इलाज दादरी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. सोनू के अनुसार, 18 अगस्त को उसकी पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अगले ही दिन 19 अगस्त को डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को सामान्य बताते हुए उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया.

सोनू ने बताया कि उसने कई बार डॉक्टर से अपनी पत्नी की तबीयत के बारे में चिंता जाहिर की, लेकिन डॉक्टर ने उसे ठीक बताया और घर भेज दिया. हालांकि, घर पहुंचते ही पत्नी की तबीयत फिर से बिगड़ गई. सोनू ने उसे तुरंत नजदीकी दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया. जांच में पता चला कि जुड़वा बच्चों की गर्भ में ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद ऑपरेशन के जरिए बच्चों को बाहर निकाला गया, जिससे पत्नी की हालत भी गंभीर हो गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS में 'ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप' का आयोजन, 'आत्मरक्षा' पर डाला गया जोर

अस्पताल पर धरना और हंगामा
बच्चों की मौत से आहत परिवार के लोग गुस्से में आकर उस अस्पताल पहुंचे जहां पत्नी का इलाज हुआ था और वहां हंगामा किया गया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर धरना दिया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही और जल्दबाजी में डिस्चार्ज करने की वजह से बच्चों की मौत हुई है. सोनू की शिकायत पर दादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जुड़वा बच्चों की मौत के मामले में शिकायत मिली है और घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने धरने पर बैठे परिजनों को समझाकर घर भेज दिया और आश्वासन दिया कि मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Input- BHUPESH PRATAP

नोएडा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Noida news in hindiऔर पाएं Noida latest news in hindi हर पल की जानकारी । नोएडा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news