Noida Building Collapse: नोएडा के सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में एक बड़ी बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है. इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए हैं. यह घटना तब हुई जब पास के खाली प्लॉट में नींव की खुदाई की जा रही थी. पुलिस और फायर यूनिट ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी के अनुसार, तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, इमारत गिरने से घर के बराबर में सैलून की दुकान और काम कर रहे मजदूर दब गए. मलबे से लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है और एक के अब भी फंसे होने की आशंका हैं. पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं. 
 
पुलिस ने बताया कि फायर यूनिट द्वारा रेस्क्यू कार्य तेजी से किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है. इस हादसे ने स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है.


खबर को अपडेट किया जा रहा है.