Nuh Crime: दबंगों ने गरीब परिवार के साथ की मारपीट, एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2496567

Nuh Crime: दबंगों ने गरीब परिवार के साथ की मारपीट, एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज

Nuh Crime News: कई दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसमें पीड़िता फरीदा ने नूंह सिटी थाना में पुलिस को शिकायत दी.

Nuh Crime: दबंगों ने गरीब परिवार के साथ की मारपीट, एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज

Nuh Crime News: नूंह शहर की कोट कॉलोनी स्थित (गांव फिरोजपुर) में दबंगों द्वारा एक गरीब परिवार के साथ मामूली कहासुनी होने पर जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसमें तीन लोगों समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. नूंह सीएचसी में इलाज के बाद नलहड मेडिकल कॉलेज से घायलों को पीजीआइ रोहतक में रेफर किया गया है, जहां पर वह उपचारधीन है.

बता दें कि कई दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसमें पीड़िता फरीदा ने नूंह सिटी थाना में पुलिस को शिकायत दी. यह मामला बीते 25 अक्टूबर दोपहर का बताया जा रहा है. पीड़िता ने बताया कि वह कोट कॉलोनी में रहते हैं. एक नाली के पानी को लेकर उनकी बसीर के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी. जिस पर आरोपी बसीर ने गांव फिरोजपुर नमक से इरसाद, नौशाद, अज्जी, मुरसलीम, पूडी पुत्र शेरूत्ला, नंग्गा पुत्र बन्ना, बसीर पुत्र असरूदीन, बालू, चेणा पुत्र बिग्गा, सहज पुत्र हस्सी, साई पुत्र बन्ना, मोईन पुत्र चुग्गी, तौफीक पुत्र साहुन व सम्मी पुत्र नामालूम समेत अन्य 20 से 25 लोगों ने उनके घर पर आकर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: Diwali की रात दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर राख

इस पूरी वारदात में पीड़िता के भाई असलम, रोबिन व हकमुद्दीन को काफी चोंटे आई है. इसके अलावा फरीदा के सिर में भी काफी चोंट है. इस दौरान उक्त दबंगों ने मारपीट करने के अलावा उनकी सोने की हंसली छीनने व पिकअप चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की. वहीं जाते-जाते उनको अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि वह उनको यह कहकर गए कि अगर कहीं शिकायत दी तो उनको जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस मामले में कई दिन बीत जाने के बाद अभी पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे पीड़ितों में भय का माहौल बना हुआ है. उन्होंने मांग की इस मामले में पुलिस द्वारा जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए. 

इस मामले नूंह सिटी थाना प्रभारी सतपाल से बात की गई तो उन्होंने मीडिया से कुछ न बोलते हुए कहा यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया है. मामले में जो भी आरोपी है उनको बख्शा नहीं जाएगा. 

INPUT: ANIL MOHANIA