Haryana News: चुनावी समीकरणों में उलटफेर, नूंह में तीसरे मोर्चे का समर्थन इनेलो को
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2398554

Haryana News: चुनावी समीकरणों में उलटफेर, नूंह में तीसरे मोर्चे का समर्थन इनेलो को

Haryana News: नूंह में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा था, लेकिन शनिवार को खेड़ला में आयोजित सद्भावना मंडप में तीसरे मोर्चे की बैठक ने चुनावी समीकरणों को बदल दिया है.

Haryana News: चुनावी समीकरणों में उलटफेर, नूंह में तीसरे मोर्चे का समर्थन इनेलो को

Nuh News: नूंह विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. अब तक इस क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा था, लेकिन शनिवार को खेड़ला में आयोजित सद्भावना मंडप में तीसरे मोर्चे की बैठक ने चुनावी समीकरणों को बदल दिया है. इस बैठक में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने का निर्णय लिया गया है. तीसरे मोर्चे का संयोजन कांग्रेस नेता और पूर्व मार्केट कमेटी अध्यक्ष शकूर खान को सौंपा गया है.

बैठक में लिया गया यह निर्णय 
इनेलो नेता फखरुद्दीन एडवोकेट, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, शकूर खान और गुरुग्राम लोकसभा से इनेलो उम्मीदवार रहे हाजी सोहराब के छोटे भाई हाजी इमरान ने मीडिया के सामने कहा कि तीसरे मोर्चे का गठन इसलिए किया गया है, क्योंकि जनता कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और भाजपा नेता पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन की राजनीति से थक चुकी है और एक नए विकल्प की तलाश में है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तीसरे मोर्चे से जुड़े सभी लोग एकजुट होकर इनेलो के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. यदि इनेलो पार्टी उपरोक्त चार नेताओं में से किसी एक को उम्मीदवार बनाती है, तो बाकी सभी मिलकर उन्हें जिताने का काम करेंगे.

पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि नूंह विधानसभा में केवल कांग्रेस विधायक आफताब अहमद से मुकाबला हो सकता है, क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस का प्रभाव दिख रहा है, लेकिन उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर विधायक आफताब अहमद और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन बिना किसी पार्टी के निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार होते हैं. तो वह भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

ये भी पढ़ें- Haryana Election में BJP ने स्वीकार की अपनी हार, इसलिए टालना चाहती है मतदान- हुड्डा

विधानसभा चुनाव अब त्रिकोणीय मुकाबले की तरफ बढ़ रहा है
इस प्रकार नूंह विधानसभा का चुनाव अब और भी दिलचस्प होता जा रहा है. बैठक में कई सरपंच, पूर्व सरपंच और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. कुछ लोग जो अब भी भाजपा और कांग्रेस से टिकट की उम्मीद कर रहे हैं. वे भी अगर टिकट नहीं पाते हैं, तो तीसरे मोर्चे में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही, नूंह विधानसभा चुनाव अब त्रिकोणीय मुकाबले की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा है, जिसमें कांग्रेस, भाजपा और इनेलो तीनों प्रमुख रूप से शामिल हैं.

Input- ANIL MOHANIA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news