Ram Mandir Inauguration Ceremony: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नूंह जिला में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा मंदिर ,मस्जिद, मजारों पर घी के दीये जलाए जाएंगे. साथ ही शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में रामायण पाठ और विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश जारी किए.
Trending Photos
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नूंह जिला में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा मंदिर, मस्जिद, मजारों पर घी के दीये जलाए जाएंगे. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नूंह जिले में भी इस तरह से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाएगा जिस तरह अयोध्या में किया जा रहा है. वहीं प्रदेश में इस दिन हाफ डे भी घोषित किया गया है.
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को लेकर पूरे देश में उत्साह है. इसी तरह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मेवात मैं भी काफी उत्साह है. खुर्शीद राजाका ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र के लोगों से मिले हैं. उन्होंने कहा कि राम उनके कण-कण में हैं. मेवात क्षेत्र के मंदिर, मस्जिद, मजारों पर घी के दीये जलाए जाएंगे. खुर्शीद राजाका ने कहा कि मेवात का मुसलमान राम और कृष्ण का वंशज है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: 22 जनवरी को सरकारी दफ्तर आधे दिन रहेंगे बंद, 2:30 बजे तक छुट्टी घोषित
बता दें कि आज हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य के सभी स्कूलों में रामायण पाठ और विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. वहीं स्कूल में सफाई अभियान के साथ पेड़-पौधों की साफ सफाई की जाएगी. वहीं शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराने की हिदायत दी हैं. इस वीडियोग्राफी के जरिये ही अधिकारी काम का जायजा ले सकेंगे.