Delhi Half day Off 22 January: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सभी दिल्ली सरकार के कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन बंद रखने की मंजूरी दे दी है. साथ ही सीएम केजरीवाल ने 2:30 बजे तक सरकारी दफ्तर बंद करने के आदेश जारी कर दिया है.
Trending Photos
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशभर के कई राज्यों में आधी छुट्टी या फिर छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि इस दिन दिल्ली में छुट्टी घोषित की जाए और साथ ही शराब के ठेके और मीट की दुकानें भी बंद करने का फैसला लिया जाए.
वहीं दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सभी दिल्ली सरकार के कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन बंद रखने की मंजूरी दे दी है. साथ ही सीएम केजरीवाल ने 2:30 बजे तक सरकारी दफ्तर बंद करने के आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कि बीजेपी नेता रामवीर बिधूड़ी का कहना है कि अयोध्या में श्रीराम आ रहे हैं श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली की जनता श्री राम का अपने घरों मे स्वागत करना चाहती है. लोग मंदिरों में या फिर टीवी पर अयोध्या से सीधा लाईव देखना चाहते है. अगर छुट्टी नहीं मिलेगी तो जनता अपने भगवान का स्वागत नहीं कर पाएगी. 22 जनवरी को भगवान श्रीराम आ रहे है तो इसी को देखते हुए उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि दिल्ली में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करें और शराब के ठेके और मीट की दुकान भी बंद करें.
ये भी पढ़ें; Shoaib Malik तीसरी बार बने दूल्हा, पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस से किया निकाह
दिल्ली के राम भक्त अपने श्री राम का स्वागत करना चाहते हैं. इसी के मौके पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सभी दिल्ली सरकार के कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों आदि को आधे दिन बंद रखने की मंजूरी दे दी है. सीएम केजरीवाल ने भी इसको लेकर मंजूरी दे दी है.
श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को देश के कई राज्यों में आधे दिन की छुट्टी यानी की दिन 2:30 बजे तक छु्ट्टी रहेगी. जिससे की लोग रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लोग लाइव देख सके. इसी के साथ इस दिन दिवाली मनाई जाएगी और साथ ही शराब के ठेके और मीट की दुकान भी बंद करने का फैसला लिया गया है.