BJP से निलंबन और माफी मांगने के बाद भी मुश्किलों में नूपुर शर्मा, मुंबई पुलिस लेगी एक्शन?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1210978

BJP से निलंबन और माफी मांगने के बाद भी मुश्किलों में नूपुर शर्मा, मुंबई पुलिस लेगी एक्शन?

अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी. हालांकि नूपुर शर्मा के माफीनामे के बाद खाड़ी देशों में भारत के साथ खिलाफत दिखी. सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत समेत कई अरब देशों ने सुपर स्टोर्स में भारतीय उत्पादों पर रोक लगा दी है. 

BJP से निलंबन और माफी मांगने के बाद भी मुश्किलों में नूपुर शर्मा, मुंबई पुलिस लेगी एक्शन?

नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निकाल दिया है. उन्हें 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है. हालांकि नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर खेद भी जताया और माफी मांग ली है. नूपुर ने इसकी वजह भी बताई. बावजूद इसके नूपुर की मुश्किल कम होती नजर नहीं आ रही हैं. मुम्बई पुलिस उन्हें पैगम्बर मोहम्मद साहब पर दिए गए विवादास्पद बयान (Controversial Remark) पर समन (Summon) भेजने की तैयारी में हैं. 

नूपूर के खिलाफ मुंबई की रजा एकेडमी (Raja Academy) ने मामला दर्ज कराया है. पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान पर देश में बीजेपी का, खाड़ी और मुस्लिम देशों में भारत का विरोध हो रहा है. नुपूर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi), ऑड इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) या फिर मुस्लिम समुदाय से जुड़े संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है.  

भगवान शिव के बारे में कही इस बात से नूपुर शर्मा ने खो दिया था आपा, विदेशों में उबाल

ओवैसी ने मोदी को लिया निशाने पर
इस बीच नूपूर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गई है. मुंबई पुलिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है. कुछ दिन पहले रजा एकेडमी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई के पायधुनि थाने में मामला दर्ज करवाया था. मुंबई की रजा एकेडमी ने नूपुर शर्मा पर आरोप लगाया गया है उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है. नूपुर पर एक केस थाणे के मुंबा थाने में भी दर्ज कराया गया है. ऑल इंडिया मु्स्लिम पर्सनल बोर्ड ने भी नुपूर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं ओवैसी ने इस मुद्दे के बहाने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया तो साध्वी प्राची ने नुपूर का खुलकर समर्थन किया है.

नूपुर ने मांगी थी माफी
बीजेपी से सस्पेंड होने के बाद नूपुर शर्मा ने ट्वीट किया था कि मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट में जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिवजी का अपमान किया जा रहा था कि वो शिवलिंग नहीं फुवारा है, दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं. जाओ जाकर पूजा कर लो. मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिवजी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और रोष में आके कुछ चीजें कह दीं. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी. 

क्या था नूपुर शर्मा का वो बयान जिससे नाराज होकर BJP ने उनसे बना ली 6 साल की दूरी

नूपुर ने मांगी सुरक्षा
नूपुर के बयान के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी हैं. इसके लिए उन्होंने दिल्ली में केस दर्ज कराया है और दिल्ली पुलिस से उनको और उनके फैमिली मेंबर्स को सुरक्षा देने की मांग की है. 

खाड़ी देशों में हो रहा विरोध
हालांकि नूपुर शर्मा के माफीनामे के बाद खाड़ी देशों में भारत के साथ खिलाफत दिखी. सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत समेत कई अरब देशों ने सुपर स्टोर्स में भारतीय उत्पादों पर रोक लगा दी है. खाड़ी देशों में करीब 76 लाख भारतीय रहते हैं. भारत अपने जरूरत का एक बड़ा हिस्सा इन्हीं देशों से आयात करता है. 57 देशों के संगठन ओआईसी (OIC) ने भी नूपुर के बयान पर नाराजगी जताई है.

WATCH LIVE TV