Panipat: चुलकाना धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली हुई हादसे का शिकार, 3 की मौत, 16 घायल
Panipat Accident News: चुलकाना स्थित श्री श्याम मंदिर से लौट लौट रहे श्रद्धालुओं की भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Panipat Accident News: हरियाणा के पानीपत से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां श्रद्धालुओं की भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 16 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
चुलकाना स्थित श्री श्याम मंदिर में तीन दिवसीय फागुन महोत्सव की शुरुआत हुई है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. इस महोत्सव में शामिल होकर लौट रही श्रद्धालुओं की भरी ट्रैक्टर ट्रॉली शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई. अज्ञात ट्रक की टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें सवार 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Fire: आग की चपेट में आईं राजधानी की ये झुग्गियां, रोबोट की मदद से बची लोगों की जान
GT रोड पर हुआ हादसा
GT रोड पर शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे झटीपुर के पास अज्ञात ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद आस-पास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं हादसे के बाद GT रोड पर जाम जैसे हालात निर्मित हो गए. पुलिस की मदद से यातायात को सामान्य कराया गया.
मृतकों की नहीं हो सकी पहचान
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, लेकिन अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.
Input- Rakesh Bhayana