Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में खुला भारत का खाता, मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2357038

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में खुला भारत का खाता, मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Paris Olympic Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने भारत का खाता खोला है. 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मनु सिलवर मेडल के काफी करीब थीं. वहीं, गोल्ड और सिलवर मेडल कोरिया में गया है. मनु पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने निशानेबाजी में मेडल जीता है.

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में खुला भारत का खाता, मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Manu Bhaker won Bronze Medal: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. मनु ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं. उन्होंने फाइनल में कुल 221.7 अंक हासिल किए. मौजूदा पेरिस ओलंपिक में यह भारत का पहला पदक और ओलंपिक इतिहास में निशानेबाजी में पांचवां पदक था. कोरियाई खिलाड़ी ओह ये जिन ने स्वर्ण (243.2 अंक) और किम येजी ने रजत (241.3 अंक) जीता.

मनु भाकर का फाइनल में स्कोर
फर्स्ट 5 शॉट सीरीज: 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6
सेकेंड 5 शॉट सीरीज: 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3
बाकी के शॉट: 10.5, 10.4, 9.8, 9.8, 9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1,10.3

तीसरे स्थान पर रहीं मनु
मनु भाकर 60 शॉट्स के क्वालीफाइंग राउंड में कुल 580 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, तीसरी में 98, चौथी में 96, पांचवीं में 96 और छठी सीरीज में 96 अंक हासिल किए. रिदम सांगवान ने भी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भाग लिया, लेकिन उन्होंने निराश किया और 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं.

ये भी पढ़ें: Manu Bhaker: हरियाणा की बेटी ने पेरिस ओलंपिक में लहराया परचम, पहले ही दिन देश को किया खुश

दूसरे ओलंपिक में मनु ने लिया था भाग
मनु भाकर पेरिस 2024 में अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में भाग ले रही हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था, लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन के दौरान उनकी पिस्टल खराब होने के कारण वह पदक से वंचित रह गईं. वह मिक्सड टीम 10 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी पदक जीतने से चूक गईं.

कौन हैं मनु भाकर
आपको बता दें कि मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली हैं. झज्जर के गोरिया गांव में एक जाट परिवार में जन्मी मनु शूटिंग के साथ-साथ अन्य खेलों में भी काफी बढ़िया प्रदर्शन करती हैं. चाहे वो  ह्येन लैंगलोन (एक मणिपुरी मार्शल आर्ट) के साथ-साथ मुक्केबाजी, टेनिस और स्केटिंग हो इन सभी खेलो में भी मनु ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. मनु के पिता का नाम राम किशन भाकर है. वो मर्चेंट नेवी में चीफ इंजिनियर थे.

Trending news