Parliament Terror Attack: संसद में सुरक्षा के मुद्दे पर कल राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष, दोनों सदनों में अमित शाह के बयान की भी करेंगे मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2009425

Parliament Terror Attack: संसद में सुरक्षा के मुद्दे पर कल राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष, दोनों सदनों में अमित शाह के बयान की भी करेंगे मांग

Parliament Security Breach Live Update: संसद में सुरक्षा के चूक के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेगा. साथ ही विपक्षी दल कल संसद के दोनों सदनों में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की भी मांग करेंगे. 

Parliament Terror Attack: संसद में सुरक्षा के मुद्दे पर कल राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्ष, दोनों सदनों में अमित शाह के बयान की भी करेंगे मांग

Parliament Security Breach: संसद में सुरक्षा के चूक के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेगा. सूत्रों से मिली जानकारी से मुताबिक इसे लेकर कल सुबह 10 बजे संसद में इंडिया गठबंधन (INDIA Allinance Meet) के नेताओं की बैठक होगी और राष्ट्रपति से समय मांगा जाएगा.

इसके अलावा विपक्षी दल कल संसद के दोनों सदनों में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की भी मांग करेंगे. संसद की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए, जिसमें दो लोग रंगीन धुएं के डिब्बे के साथ दर्शक गैलरी से सदन कक्ष में कूद गए. लोकसभा अध्यक्ष ने मौके पर आगे बढ़ने और अपराधियों को पकड़ने के लिए लोकसभा सदस्यों, सुरक्षाकर्मियों, चैंबर स्टाफ और मार्शलों की सराहना की.

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि आज जो घटना हुई वह सभी के लिए चिंता का विषय होने के साथ गंभीर भी है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Parliament News: गुरुग्राम के इस मकान में लिखी गई संसद पर हुए हमले की पटकथा

स्पीकर ने कहा कि 2001 में संसद में हुए हमले को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा बलों ने सामूहिक प्रयास करके आतंकी हमले को रोका था. बिरला ने कहा कि यह संसद सदस्यों द्वारा भी मांगा गया है. सुरक्षा उपाय में क्या सुधार किए जा सकते हैं, इसका आकलन सदस्यों के साथ चर्चा के बाद किया जाएगा. सदस्यों के परामर्श से सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा. साथ ही इस मामले में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चर्चा करने की बात भी कही. 

इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन में दो व्यक्ति सदन में कूद गए और उनके हाथ में कनस्तर थे. सांसदों द्वारा काबू किए जाने से पहले उन्होंने कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए.

बता दें कि दृश्यों में एक अज्ञात व्यक्ति को लोकसभा की आगंतुक गैलरी से कूदते हुए दिखाया गया, जिसके बाद थोड़ा हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. यह घटना तब हुई जब सदस्य अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के मामले उठा रहे थे और भाजपा सांसद खगेन मुर्मू अपना मुद्दा उठा रहे थे. इसके साथ ही एक महिला समेत दो व्यक्तियों ने संसद परिसर के बाहर रंगीन गैस का छिड़काव किया और नारेबाजी की. 

Trending news