नवीन जिंदल के मामले में दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर किसी भी हमले की बात से किया इंकार किया है, तो वहीं अब नवीन जिंदल ने पुलिस से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं.
Trending Photos
Naveen Jindal: भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल की सुरक्षा में हुई सेंध का मामला थमता नहीं नजर आ रहा है. आज सुबह उन्होंने सुरक्षा में तैनात वाहन पर हमले की बात की थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे भ्रामक जानकारी बताते हुए ट्रक टायर के प्रेशर से उछलकर PCR गाड़ी का शीशा टूटने की जानकारी दी. अब एक बार फिर नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस से कुछ सवालों का जवाब मांगा है.
पूर्व BJP प्रवक्ता नवीन जिंदल पर देर रात हमले की कोशिश, 20 दिन में दूसरी बार हुआ ऐसा
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर किसी भी हमले की बात से किया इनकार
इस मामले पर पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा कि नवीन जिंदल के घर के आस-पास कुछ निर्माण कार्य चल रहा. मलबे का पत्थर एक ट्रक टायर के प्रेशर से उछल कर PCR गाड़ी के शीशे पर लगा है.
naveenjindalbjp के घर के सामने खड़े PCR वाहन पर पत्थरबाजी की खबर गलत है। घटना में मलबे का पत्थर एक ट्रक टायर के प्रेशर से उछल कर PCR गाड़ी के शीशे पर लगा है। भ्रामक खबरें न फैलाएं . pic.twitter.com/YCiFca34zv
— DCP East Delhi (DCPEastDelhi) July 17, 2022
गलत ट्वीट करके फंसे नवीन जिंदल, दिल्ली पुलिस ने बताई सारी सच्चाई
नवीन जिंदल ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए पूछे ये सवाल
1. अगर ट्रक से शीशा टूटा है तो ट्रक नंबर सार्वजनिक करें.
2. पीसीआर कैमरे की रिकॉर्डिंग कहां है और किसने देखा.
3. जिन पुलिस वालों ने देखा उन्होंने उस ट्रक को रोका क्यों नही ओर पुलिस को सूचना क्यों नही दी.
4. बिना जांच किए पुलिस ने सीधा फैसला क्यो सुना दिया.
इसका जवाब तो iAtulKrishan जी DCPEastDelhi ही आपको दे सकते है। चूँकि PCR की गाड़ी में कमरे लगे होते है उसकी फ़ुटेज तो मीडिया ही ले सकता है। https://t.co/G5nDdnMmhM
— Naveen Kumar Jindal (naveenjindalbjp) July 17, 2022
Watch Live TV