Haryana News: हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैम्पियनशिप 2024 में पलवल के खिलाड़ियों किया शानदार प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2349124

Haryana News: हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैम्पियनशिप 2024 में पलवल के खिलाड़ियों किया शानदार प्रदर्शन

हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैम्पियनशिप 2024 में पलवल के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 7 गोल्ड मेडल,25 सिल्वर मेडल और 20 ब्रोंज मेडल जीतकर अपने शहर का नाम किया रोशन 

Haryana News: हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैम्पियनशिप 2024 में पलवल के खिलाड़ियों किया शानदार प्रदर्शन

Haryana News: पलवल, बहादुरगढ़ में आयोजित 41 सब जूनियर और 59 सीनियर हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैम्पियनशिप 2024 में पलवल के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 7 गोल्ड मेडल,25 सिल्वर मेडल और 20 ब्रोंज मेडल प्राप्त किए है. स्विमिंग एसोसिएशन के जिला प्रधान नितिन गुप्ता ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी.

जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी प्रेम कादयान ने बताया कि पलवल जिले से लडकों ने 50 मीटर बटरफ्लाई में केशव तंवर ने पहला स्थान लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. वहीं 400 मीटर फ्रीस्टाइल में उज्जवल यादव दूसरे स्थान व देव ओहलान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा 200 मीटर फ्रीस्टाइल में रुद्राक्ष जाखड़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, तथा 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में रक्षित गोयत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, वहीं 100 मीटर बटरफ्लाई में देवांश जुल्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

उन्होंने बताया कि लड़कियों में 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में हर्षिता कादयान ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, 400 मीटर फ्रीस्टाइल में नियति जुल्का ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर फ्रीस्टाइल में अंजना सुरेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. 800 मीटर फ्रीस्टाइल में हर्षिका जुल्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर बटरफ्लाई में छवि ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गौरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. 

प्रेम कादयान ने बताया की 3 रिले हुई थी जिसमें लड़कियों की टीम से 200 मीटर फ्रीस्टाइल में पलवल टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जिसमें अंजना सुरेश, डिमिरा सेठी,सांची चौधरी और वरसूंका दहिया ने भाग लिया व 400 मीटर फ्रीस्टाइल मिक्स्ड रिले में पलवल टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिसमें इशांत, देवांश जुल्का, हर्षिका जुल्का और नियति जुल्का ने भाग लिया. 200 मीटर फ्रीस्टाइल मिक्स्ड रिले में पलवल टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिसके उज्जवल यादव,देव ओहलान ,अंजना सुरेश,वरसूका दहिया ने भाग लिया.

Input: RUSHTAM JAKHAR