कोरोना को हराने के लिए PM ने राज्यों को दिया मंत्र; टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर दिया जोर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1166458

कोरोना को हराने के लिए PM ने राज्यों को दिया मंत्र; टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर दिया जोर

कोरोना वायरस (corona virus) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार यानी की आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) के साथ समीक्षा बैठक की है.

कोरोना को हराने के लिए PM ने राज्यों को दिया मंत्र; टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की रणनीति पर दिया जोर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (corona virus) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार यानी की आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) के साथ समीक्षा बैठक की है. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'हमने बाकी देशों के मुकाबले कोरोना पर बेहतर नियंत्रण रखा है, लेकिन कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है.'

उन्होंने कहा कि 'ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह की गंभीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं. पिछले कुछ महीने में इन वैरिएंट्स से मामले बढ़े हैं. ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा. बैठक में पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई का भी मुद्दा उठाया और राज्यों से वैट घटाकर लोगों को राहत देने की अपील की. पिछले 2 हफ्तों से मामले जो बढ़ रहे हैं,  उससे हमें अलर्ट रहना है.'

उन्होंने आगे कहा कि '2 साल के भीतर देश ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई तक, कोरोना से जुड़े हर मोर्चे पर जो आवश्यक है, वो काम किया है. यही कारण है कि तीसरी लहर में स्थितियां अनियंत्रित होने की खबर नहीं आई. तीसरी लहर के दौरान हमने हर दिन 3 लाख से अधिक केस देखे. हमारे सभी राज्यों ने इन्हें हैंडल भी किया. बाकी सभी सामाजिक, आर्थिक गतिविधियों को भी गति दी. कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया और जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई, मैं सभी कोरोना वॉरियर्स की प्रशंसा करता हूं.'

खबरों की मानें तो पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ नेशनल एवं ग्लोबल स्थिति को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी, आज भी यही रहनी चाहिए. टेस्टिंग, ट्रैकिंग,  ट्रीटमेंट की हमारी स्ट्रैटेजी को भी हमें उतने ही प्रभावी तौर पर लागू करना है. इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने का काम तेजी से चलता रहे, ये सुनिश्चित करना चाहिए. बिस्तर, वेंटिलेटर और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जैसी सुविधाओं के लिए हम काफी बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन ये सुविधाएं कार्यान्वित रहें, हमें ये भी सुनिश्चित करना होगा.'

ये भी पढ़ेंः कोरोना की स्थिति को देखते हुए PM मोदी ने सभी राज्यों के CM की कल बुलाई बैठकहो सकते हैं अहम फैसले

PM मोदी ने गिनाए टीकाकरण आंकड़े

पीएम मोदी ने टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'आज भारत के 96% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. 15 साल के ऊपर बच्चों को करीब 85% लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. मार्च में हमने 12 से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया था. मंगलवार को 6 से 12 साल के बच्चों के लिए भी कोवैक्सीन टीके (Covaccine Vaccines) की अनुमति मिल गई है. इसके अलावा, देश में सभी वयस्कों के लिए प्रीकॉशन डोज भी उपलब्ध है.'

पीएम ने एक्साइज ड्यूटी कम करने की अपील

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बैठक के दौरान पेट्रोल और डीजल की महंगाई की बात करते हुए कहा कि 'पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार (central government) ने एक्साइज ड्यूटी (excise duty) में पिछले नवंबर में कमी की थी. उन्होंने राज्यों से आग्रह करते हुए कहा कि वो अपने यहां टैक्स कम करें. कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया.'

उन्होंने कहा कि 'लेकिन, कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया. पीएम ने राज्यों का नाम लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र,  पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि मेरी प्रार्थना है कि अब वैट कम करके नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं.'

WATCH LIVE TV

Trending news