PM Modi in Gurugram: गुरुग्राम में बोले PM मोदी- मैं मामूली सपने नहीं देखता, पहले डिले होता था आज डिलीवरी होती है
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2151346

PM Modi in Gurugram: गुरुग्राम में बोले PM मोदी- मैं मामूली सपने नहीं देखता, पहले डिले होता था आज डिलीवरी होती है

PM Modi in Gurugram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुग्राम में द्वारका एक्प्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि न मैं मामूली संकल्प करता हूं न ही छोटा सोच सकता हूं. मुझे जो भी चाहिए वो विराट और विशाल चाहिए.

 

PM Modi in Gurugram: गुरुग्राम में बोले PM मोदी- मैं मामूली सपने नहीं देखता, पहले डिले होता था आज डिलीवरी होती है

PM Modi in Gurugram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया. उद्घाटन से पहले पीएम ने गुरुग्राम में भव्य रोड शो भी किया. द्वारका एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू होने से दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी महज 25 मिनट की रह जाएगी. साथ ही इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली-गुरुग्राम के बीच यातायात को सुचारू करने में और भीड़भाड़ कम करने में मदद मिलेगी. 8 लेन लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरिायणा खंड करीब 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है. इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम और गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.  

ये भी पढ़ें: Congress: हरियाणा में चुनाव को लेकर मंथन, इस जाति को मिल सकती हैं सबसे ज्यादा सीटें

144 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और इतने कम समय में ही 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जा चुका है. प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे के साथ-साथ अन्य 144 सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.

पहले डिले होता था आज डिलीवरी होती है
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं न छोटा सोच रखता हूं, न ही मामूली सपने देखता हूं और न ही मामूली संकल्प लेता हूं. पीएम ने कहा, मुझे जो भी चाहिए वह विराट चाहिए, विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए, क्योंकि साल 2047 में मैं देश को 'विकसित भारत' के रूप में देखना चाहता हूं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले डिले होते थे, आज डिलिवरी होती है. यानी पहले कामों में देरी होती थी, लेकिन आज समय से काम होते हैं.

Trending news