PM Kisan Samman Nidhi 12वीं किस्त इस दिन आ सकती है, लेकिन इन लोगों के खाते रहेंगे खाली!
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1349925

PM Kisan Samman Nidhi 12वीं किस्त इस दिन आ सकती है, लेकिन इन लोगों के खाते रहेंगे खाली!

 PM Kisan Samman Nidhi पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के खातों में जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे मोदी सरकार भेजने वाली है. इस बार इस योजना का लाभ सिर्फ वही किसान उठा पाएंगे, जिन्होंंने अपना ई-केवाईसी करा लिया है. KYC न होने पर खाते में पैसे नहीं आएंगे.

PM Kisan Samman Nidhi 12वीं किस्त इस दिन आ सकती है, लेकिन इन लोगों के खाते रहेंगे खाली!

नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojna) के लाभार्थी किसानों के खाते में जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे मोदी सरकार भेजेगी. सितंबर का दूसरा सप्‍ताह लगभग खत्‍म होने वाला है. अभी तक किसानों के खाते में योजना के पैसे नहीं आए हैं. मोदी सरकार किसानों के खाते में पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 12वीं किस्‍त के पैसे जल्द ही जारी कर सकती है. इस बार योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा, जिन्होंने अपना ई-केवाईसी (e-KYC) करा लिया है और जिनका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होगा.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ कुछ दिनों पहले बैठक की. इसमें उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री मौजूद थे. बैठक के दौरान राज्यों को निर्देश दिए गए कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को ही मिलना चाहिए जो इसके योग्य हैं. डेटा सत्यापन और उसे अपडेट करने का काम भी जल्द पूरा किया जाए.

क्यों फंसी किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त, कब आंएगे किसानों के खाते में 2000?

योजना से जुड़े किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. नियमों के हिसाब से 12वीं किस्त के पैसे अगस्त से नवंबर महीने के बीच किसानों के खातों में डाले जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर महीने के आखिर तक मोदी सरकार पैसे जारी कर सकती है. अब तक पीएम किसान योजना के तहत 11 किस्तें लाभार्थियों के खाते में आ चुकी हैं. अब 12वीं किस्त भी जल्द जारी की जाएगी.12वीं किस्‍त में भी किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रुपये भेजे जाएंगे.

ये भी पढ़े-पशुपालकों के लिए PM मोदी का अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, लंपी बीमारी से मिलेगी निजात

किस्त अटकने की क्या हो सकती है वजह
बैंक खाते और आधार पर नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने की वजह से आपके पैसे अटक सकते हैं.

आधार नंबर का गलत होना एक कारण हो सकता है.

बैंक खाता संख्या का सही न होना भी पैसे अटकने की वजह हो सकती है.

जेंडर सही नहीं होने पर जैसी कुछ वजह है जिसके कारण आपकी राशि अटकने के चांस हैं. 

कमाल की है हरियाणा सरकार की किसान मित्र योजना, चमक जाएगी किसानों की किस्मत

ऐसे दूर हो सकती है समस्या

यदि आपको ऐसी समस्या है तो आपको इस लिंक https://pmkisan.gov.in/ को ओपन करना होगा. 

इसके बाद ‘फॉर्मर कॉर्नर’ पर जाकर नीचे ‘हेल्प डेस्क’ पर जाए.

अगर आपको किसी समस्या के बारे में बताना है, तो ‘रजिस्टर क्वैरी’ पर क्लिक करें.

इसके बाद फिर अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर भरकर ‘गेट डिटेल्स’ पर क्लिक करें.

अब आपके सामने कई सारे कारण नजर आएंगे जैसे- खाता संख्या सही न हो, जेंडर सही न हो….इनमें से आपको अपनी समस्या को चुनना होगा.

इसके बाद फिर बॉक्स में अपनी समस्या के बारे में लिखें और कैप्चा कोड भरकर इसे सबमिट कर दें.

इस फसल से मालामाल हो सकते हैं किसान, 23 दिन में तैयार होती है फसल, लाखों में मुनाफा

फिर आप ‘Know the Query Status’ पर क्लिक करें और फिर आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता संख्या डालकर आप अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं.

Trending news