कमाल की है हरियाणा सरकार की किसान मित्र योजना, चमक जाएगी किसानों की किस्मत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1345123

कमाल की है हरियाणा सरकार की किसान मित्र योजना, चमक जाएगी किसानों की किस्मत

हरियाणा के जो इच्छुक लाभार्थी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे Haryana Kisan Mitra Yojana 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कमाल की है हरियाणा सरकार की किसान मित्र योजना, चमक जाएगी किसानों की किस्मत

चंडीगढ़: आज हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई किसान मित्र योजना (Haryana Kissan Mitra Yojna) की जानकारी देंगे. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों की मदद करना है. हमारे देश में ऐसे किसानों की तादात ज्यादा है, जो काफी गरीब हैं. जिनके पास न तो कृषि योग्य जमीन है और न ही कोई संसाधन. ऐसे किसान भाइयों के लिए देश में अलग-अलग राज्यों की सरकारें बड़े-बड़े कदम उठा रहीं है. ऐसी ही एक योजना हरियाणा में मनोहर लाल सरकार ने भी अपने किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की है. 

इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है. यदि आप भी एक किसान हैं और इन योजनाओं का लाभ पाना चाहते हैं, तो आज ही इसके लिए आवेदन करें. इस योजना के तहत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना का लाभ सीधे-सीधे किसानों को पहुंचाया जाएगा. इन योजनाओं में प्रमुख रुप से किसान पेंशन योजना, पशु किसान क्रेडिट कार्ड, किसान कृषि यंत्र सब्सिडी आदि है.

इस योजना के साथ जुड़ कर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकेगा. हरियाणा सरकार ने किसानों को दूध की उत्पादकता का कार्य करने के लिए पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना देने का ऐलान किया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालन, डेयरी, बागवानी व अन्य कृषि क्षेत्रों से जुड़े किसानों को लाभ पहुंचाना है. योजना का मकसद छोटे और सीमांत किसानों की आय को बढ़ाना है. इस लिंक पर जाकर कर सकते हैं आवेदन. 

इस फसल से मालामाल हो सकते हैं किसान, 23 दिन में तैयार होती है फसल, लाखों में मुनाफा

 इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के लिए निम्नलिखित शर्ते हैं.
1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
2.किसान के पास 2 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए.
3.किसान के पास अपनी जमीन के कागजात, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जैसे जरूरी कागजात होने चाहिए. 
4. किसान के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.

हरियाणा किसान मित्र योजना 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )
आवेदक किसान हरियाणा का स्थायी निवासी हो.
किसान के पास 2 एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि हो.
आधार कार्ड
पहचान पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
भूमि के कागज़ात

श्राद्ध और पिंड के लिए क्यों खास माना जाता है 'पिहोवा तीर्थ'

Haryana Kisan Mitra Scheme 2022 के फायदे
हरियाणा राज्य के छोटे किसानों, पशुपालकों, डेरी, बागवानी व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े किसानों फायदा पहुंचाने के लिए.
Haryana Kisan Mitra Scheme 2022 के अंतर्गत राज्य के जिन किसानों के पास 2 एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि है वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई किसान मित्र योजना के साथ जुड़ कर किसान अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर पाएंगे. 
इस योजना के ज़रिये मनोहर सरकार राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना.