रोहतक की पूजा ने किया हरियाणा का नाम रोशन, राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में जीते 3 सिल्वर मेडल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1624563

रोहतक की पूजा ने किया हरियाणा का नाम रोशन, राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में जीते 3 सिल्वर मेडल

हरियाणा की बेटी पूजा मोर ने वो कर दिखाया है जो कोई सामान्य आदमी करने का कभी सोच भी नहीं सकता. पूजा ने महाराष्ट्र के शिवाजी छत्रपति स्टेडियम पुणे में आयोजित राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप 3 पदक हासिल किए हैं.

रोहतक की पूजा ने किया हरियाणा का नाम रोशन, राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में जीते 3 सिल्वर मेडल

राज टाकिया/रोहतक: यदि हौसले बुलंद हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है. ऐसा ही कर दिखाया रोहतक की दिव्यांग खिलाड़ी पूजा मोर ने. पूजा हर चुनौती का सामना कर खेलने के सपने को परवान चढ़ा रही हैं. महाराष्ट्र के शिवाजी छत्रपति स्टेडियम पुणे में आयोजित राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधत्व करते हुए मेडल जीते हैं. पूजा ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक, 1500 मीटर दौड़ में रजत और लंबी कूद में भी रजत पदक जीतकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: पैरोल पर बाहर आए गैंगरेप के दोषी की पीट-पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार

 

इससे पहले भी पूजा लगातार पिछले दो साल से नेशनल चैंपियन बन चुकी है. पूजा ने वर्ष 2021 में तीन स्वर्ण पदक, 2022 में 2 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. पूजा ने तीनों तमगे जीत एशियाई खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया है. अब अपने कोच आशीष छिकारा के मार्गदर्शन में अब एशियाई खेलों की तैयारी शुरू कर दी है. 

पूजा मूलरूप से झज्जर के गांव रेढ़ूवास की रहने वाली है, लेकिन पिछले कई साल से रोहतक में परिवार के साथ रहकर रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में कोच आशीष छिकारा के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही हैं. इससे पहले पूजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी 400 मीटर दौड़ में ट्यूनिस, ट्यूनीशिया में हुई प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी हैं. कि चार महीने बाद एशियन खेलों के लिए ट्रायल है. इसके लिए पूजा तैयारी कर रही हैं. पूजा का सपना है कि वो चीन में होने वाले एशियन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करें.

Trending news