Vegetable Prices: जानें क्यों आसमान छू रहे है सब्जियों के दाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2328054

Vegetable Prices: जानें क्यों आसमान छू रहे है सब्जियों के दाम

किसानों से दाम महंगे होने पर कहा कि पहले भी उन्हें टमाटर के अच्छे दाम नहीं मिले थे और अब लगातार हो रही बारिश ने मुनाफे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. किसान अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. 

 

Vegetable Prices: जानें क्यों आसमान छू रहे है सब्जियों के दाम

Vegetable Prices: उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा समेत उत्तर भारत में टमाटर की कीमतों में और उछाल आएगा. किसानों का कहना है कि मुरादाबाद क्षेत्र में भारी बारिश के कारण टमाटर की फसलें बर्बाद हो गई हैं. यह क्षेत्र अपने व्यापक टमाटर की खेती के लिए जाना जाता है, यहां से टमाटर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा तक पहुंचते हैं. हालांकि, मुरादाबाद में हाल ही में हुई भारी बारिश ने खेतों में टमाटरों को नष्ट कर दिया है. क्षेत्र के किसानों ने एएनआई को बताया कि टमाटर पौधों पर सड़ रहे हैं और पानी भरे खेतों में पौधे सड़ रहे हैं.

पहले गर्मी के कारण खराब हो गई थी फसलें 
 नतीजतन, किसान दूसरी खेती के लिए अपनी टमाटर की फसल को उखाड़ रहे हैं. टमाटर किसान पप्पू हसन ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि पहले भी हमारी फसल खराब हुई थी और अब फिर से बारिश ने हमारी फसल को नुकसान पहुंचाया है, पहले यह अत्यधिक गर्मी से खराब हुई थी और अब शुरुआती बारिश ने इसे नुकसान पहुंचाया है. अब हम सरकार से कुछ राहत चाहते हैं. किसानों ने यह भी बताया कि पहले, तीव्र गर्मी ने टमाटर को नुकसान पहुंचाया था और अब बेमौसम बारिश ने फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी उन्हें टमाटर के अच्छे दाम नहीं मिले थे और अब लगातार हो रही बारिश ने मुनाफे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. किसान अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. राजस्थान के अजमेर में भी किसानों और सब्जी विक्रेताओं को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है क्योंकि मानसून का मौसम शुरू होने से बाजारों में सब्जियों के दामों में उछाल आने लगा है. इस समय लगभग हर चीज महंगी है. टमाटर महंगा है, मिर्च महंगी है.  

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: पानी से छींटे पड़ने पर संगम विहार में टैंकर पर पथराव, जान बचाकर भागने पर एक पर चढ़ा वाहन

गर्मी और बारिश के कारण बढ़ रही है महंगाई 
इस महंगाई की मुख्य वजह गर्मी है. पहले तो गर्मी ने नुकसान पहुंचाया और अब हाल ही में हुई बारिश ने भी सब्जियों को खराब कर दिया है. टमाटर जैसी चीजें और भी महंगी होने जा रही हैं. ग्राहक परेशान हैं, थोड़ी सी सब्जी खरीदते हैं तो बिल पांच सौ से छह सौ रुपये आता है. यह मुश्किल स्थिति है, अजमेर में सब्जी विक्रेता तारा सिंह ने कहा कि टमाटर, आलू और प्याज के दामों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. जुलाई में बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दामों में काफी उछाल आया है.

बढ़ती जा रही है टमाटर और आलू की कीमतें
जून में महीने टमाटर के दाम 40 से 50 रुपये प्रति किलो थे, जो अब बढ़कर 75 से 80 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. इसी तरह आलू की कीमतें 25 से 30 रुपए किलो हो गई हैं और आलू की कीमतें 40 से 45 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं. कई राज्यों में भारी बारिश ने सब्जियों की कीमतों को प्रभावित किया है. अजमेर में सब्जी की दुकान चलाने वाले नारायण लाल ने बताया,
हमारी आमदनी नहीं बढ़ रही है और बारिश की वजह से उपज खराब हो रही है. इससे कीमतें बढ़ रही हैं. प्याज पहले 30 से 35 रुपए किलो था, अब 40 से 45 रुपए किलो है. आलू 25 से 30 रुपए किलो था, अब 40 से 45 रुपए किलो है.

 

 

 

 

 

 

Trending news