Bharat Jodo Yatra: 1947 में मेवात के घासेड़ा गांव में महात्मा गांधी ने पलायन कर रहे लाखों मुसलमानों को देश छोड़कर जानें से रोका था. 75 साल बाद आज उसी जगह पर राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज हरियाणा में दूसरा दिन है. आज वो मेवात के घासेड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. ये वही गांव है, जहां पर साल 1947 में महात्मा गांधी की एक आवाज पर देश छोड़कर जा रहे लाखों मुसलमान रुक गए थे.
क्यों खास है घासेड़ा गांव की कहानी
15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिलने के बाद कई इलाकों में दंगे शुरू हो गए थे. यूपी और राजस्थान से लगा हरियाणा का ये जिला मुस्लिम बाहुल्य था, उस समय यहां पर भी सांप्रदायिक दंगे शुरू हो गए. तब यहां के मुसलमानों ने पाकिस्तान पलायन करने का मन बना लिया था.
महात्मा गांधी की एक आवाज पर रुके लाखों मुसलमान
मुस्लिम समुदाय के लाखों लोगों के पलायन की जानकारी जैसे ही महात्मा गांधी को लगी वो 103 लोगों के साथ पलायन कर रहे लोगों को रोकने के लिए घासेड़ा गांव पहुंच गए थे. इस दौरान महात्मा गांधी ने घासेड़ा गांव के मैदान में एकत्रित होकर सभी लोगों से देश नहीं छोड़ने की अपील की थी. गांधी की एक अपील से देश छोड़कर जा रहे लाखों लोग रुक गए.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की भारत जोड़ो यात्रा रोकने की अपील
राहुल गांधी की जनसभा
घासेड़ा गांव में जिस जगह पर खड़े होकर महात्मा गांधाी ने लाखों लोगों को देश छोड़कर जानें से रोका था, आज राहुल गांधी उसी जगह पर खड़े होकर जनसभा को संबोधित करेंगे. अब इस जनसभा के सियासी मायने क्या होंगे और इससे कांग्रेस को कितना लाभ होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का शेड्यूल
-सुबह 6 बजे- नूंह जिले के गांव मलब से पदयात्रा की शुरुआत.
-सुबह 10 बजे- नूंह जिले के फिरोजपुर नमक में यात्रा का ठहराव.
-दोपहर 1 बजे- मेवात के घासेड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे और यहां से यात्रा फिर शुरू होगी.
-शाम 6 बजकर 30 मिनट- अम्बेडकर चौक, सोहना में जनसभा के बाद पदयात्रा का शाम का ठहराव.
-बल्लभगढ़ मोड़ के पास लखुवास सोहना में रात्रि ठहराव