Rahul Gandhi twitter bio: संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद चर्चा में Rahul Gandhi का ट्विटर Bio
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1626989

Rahul Gandhi twitter bio: संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद चर्चा में Rahul Gandhi का ट्विटर Bio

Rahul Gandhi twitter bio: संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर Bio में खुद को डिस्क्वालीफाइड एमपी लिखा है.

Rahul Gandhi twitter bio: संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद चर्चा में Rahul Gandhi का ट्विटर Bio

Rahul Gandhi twitter bio: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सजा मिलने के बाद, संसद से उनकी सदस्यता खत्म हो गई है. इस मामले में कांग्रेस BJP पर निशाना साध रही है. आज देशभर में राहुल गांधी की सदस्यता जानें के विरोध में संकल्प सत्याग्रह का ऐलान किया गया है. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने ट्विटर हैंडल पर अपना बॉयो चेंज किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Congress Protest: कांग्रेस का 'संकल्प सत्याग्रह' आज, गांधीवादी तरीके से करेगी BJP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी का ट्विटर Bio 
राहुल गांधी ने संसद से अपनी सदस्यता खत्म होने के बाद अपने Bio में खुद को डिस्क्वालीफाइड एमपी लिखा है. राहुल गांधी ने लिखा कि  'This is the official account of Rahul Gandhi | Member of the Indian National Congress | Dis’Qualified MP'.

fallback

4 साल पुराने मामले में मिली सजा
राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?’. जिसके 4 साल बाद गुजरात के सूरत कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है. हालांकि सजा मिलने के तुरंत बाद ही राहुल गांधी को जमानत मिल गई, लेकिन सजा के ऐलान के बाद नियमों के तहत संसद से उनकी सदस्यता खत्म हो गई, जिसके बाद से BJP और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है.

देशभर में कांग्रेस का 'संकल्प सत्याग्रह' 
राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद आज कांग्रेस द्वारा देशभर में 'संकल्प सत्याग्रह' का आयोजन किया गया है. दिल्ली के राजघाट पर भी कांग्रेस के दिग्गज नेता एकत्र होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा सत्याग्रह की मंजूरी नहीं मिली. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को सत्याग्रह की अनुमति देने से इनकार कर दिया. साथ ही राजघाट में धारा-144 भी लागू कर दी है. 

Trending news