नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उनकी सेहत को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. इसमें बताया है कि राजू के ब्रेन ने एकदम काम करना बंद कर दिया है. एक तरह से डेड हो चुका है. राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा हम सब अब भगवान के भरोसे हैं. वह कोई करिश्मा कर सकते हैं. डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजित ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि राजू का हार्ट प्रॉब्लम कर रहा है. उनका ब्रेन डेड हो चुका है. अजीत ने कहा कि हम सब लोग परेशान हैं. सब भगवान से प्रार्थना कर रहे है. परिवार के लोग भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं. 


आपको बता दें कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल जिम में एक्सरसाइज के दौरान बेहोश हो गए थे. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में दाखिल कराया गया था. तभी से वो इलाजरत हैं. शुरुआत में उनकी हालत नाजुक थी, डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर डाल दिया था. उनकी हार्ट की सर्जरी हुई थी इसके बाद उनके शरीर में कुछ हलचल भी होने लगी थी. लेकिन आज डॉक्टरों ने पाया कि वह खतरे से और घिरते जा रहे हैं. पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि राजू का MRI किया गया है, जिसमें उनकी दिमाग की एक नस दबी हुई आई है. अब रिपोर्ट है कि उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है.


संघर्ष के दिनों में Raju Srivastava ने चलाया ऑटो, फिर सवारी की मदद ने बदल दी तकदीर


शेखर सुमन ने ट्वीट कर उनके सेहत की जानकारी लोगों के साथ शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट किया था कि राजू की तबीयत को लेकर आज की अपडेट यह है कि वह टेबल पर हैं. अभी भी बेहोश हैं, लेकिन स्टेबल हैं. उन्हें रिकवर करने में एक एक हफ्ता और लगेगा. उनके ठीक होने की दुआ कीजिए. हर हर महादेव.


राजू श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ी थी तो पीएम मोदी से लेकर राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनेताओं और मंत्रियों ने उनके परिवार सें संपर्क कर हाल लिया था. साथ ही अच्छे से अच्छा इलाज मिलने का आश्वासन दिया था.