Ram Mandir: कड़ाके की ठंड में भी राम के नाम का उत्सव, भक्त दे रहें लोगों को निमंत्रण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2059490

Ram Mandir: कड़ाके की ठंड में भी राम के नाम का उत्सव, भक्त दे रहें लोगों को निमंत्रण

Ram Mandir: आपको बता दें कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर पांच सौ साल बाद बनकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी को इस मन्दिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी, जिसके लिए पूरे देश मे उत्सव का माहौल है.

Ram Mandir: कड़ाके की ठंड में भी राम के नाम का उत्सव, भक्त दे रहें लोगों को निमंत्रण

Ram Mandir: इन दिनों पूरे उत्तरभारत समेत दिल्ली मे भी कड़ाके की सर्दी पर रही है. सर्दी के साथ-साथ कोहरा छाए रहने के कारण सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. चूंकि आज रविवार का दिन है तो ज्यादातर लोग इस सर्दी से बचने के लिए घरों मे छुपे हुए हैं, लेकिन इतनी सर्दी और धुंध के बावजूद रामभक्त सुबह से ही सड़कों पर निकले हैं और जय श्री राम का नारा लगाते हुए घर-घर जाकर अयोध्या से आया हुआ अक्षत और मन्दिर का फोटो लोगों को दे रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या मे भगवान श्री राम के मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा हो उस समय सभी लोग या तो अपने घरों मे या फिर पास के मंदिरों मे पूजा-पाठ अवश्य करें और इस अक्षत को भगवान श्री राम का प्रसाद समझकर पूजा मे उपयोग करें.

500 साल बाद बनकर तैयार हो रही मंदिर
आपको बता दें कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर पांच सौ साल बाद बनकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी को इस मन्दिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी, जिसके लिए पूरे देश मे उत्सव का माहौल है. ऐसे में रामभक्त घर-घर जाकर लोगों को इस दिन विशेष पूजा पाठ और दिवाली मनाने कि अपील कर रहे हैं. इसी क्रम मे आज रविवार छुट्टी के दिन भी दिन कड़ाके की सर्दी के बावजूद एवं कोहरे होने के बावजूद रजोकरी गांव मे राम भक्तों की टोली घर-घर जाकर लोगों को अक्षत और राम मंदिर की तस्वीर. साथ ही उस दिन दिवाली मनाने की अपील कर रहे हैं. राम भक्तों का कहना है कि उस दिन हम अपने इलाके को ही अयोध्या बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: इस तारीख से अयोध्या के लिए बसें चलाएगा हरियाणा रोडवेज, परिवहन मंत्री ने दी जानकारी

22 जनवरी के दिन को दिवाली जैसा उत्सव मनाने की अपील
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी के दिन को दीवाली जैसे मनाने की अपील की थी. इसको लेकर दिल्ली की मंदिरों में दिवाली जैसी धूम मनाई जाने वाली है. इसको लेकर मंदिरों ने तैयारियां भी की हैं. वहीं लोगों की टोली घरों और दुकानों में जाकर ये अपील कर रही है कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को सभी लोग पूजा-पाठ करें.

INPUT- Mukesh Singh