Noel Tata: रतन टाटा के सौतेले भाई, जो अब संभाल सकते हैं टाटा समूह की कमान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2467090

Noel Tata: रतन टाटा के सौतेले भाई, जो अब संभाल सकते हैं टाटा समूह की कमान

Ratan Tata: बीते बुधवार की देर रात को उनका निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा के निधन के बाद से टाटा समूह की कमान को  लेकर चर्चाएं शुरू हो गई कि रतन टाटा के बाद अब कौन अगुवाई कौन करेगा.

Noel Tata: रतन टाटा के सौतेले भाई, जो अब संभाल सकते हैं टाटा समूह की कमान

Ratan Tata Death News: टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीते बुधवार की देर रात को उनका निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा के निधन के बाद से टाटा समूह की कमान को  लेकर चर्चाएं शुरू हो गई कि रतन टाटा के बाद अब कौन अगुवाई कौन करेगा. वहीं इस रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन सबसे आगे जो नाम है, वह है रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा. हालांकि अब तक टाटा समूह की तरफ से इसके बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

आपको बता दें कि नवल एच टाटा और सिमोन, एन टाटा के बेटे है. टाटा इंटरनेशनल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नोएल टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वह करीब 40 सालों से टाटा  समूह से जुड़े हुए हैं और टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. इसके साथ ही वह टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं.

ये भी पढ़ें: रतन टाटा को 4 बार हुआ प्यार, लेकिन 1962 के भारत और चीन युद्ध के कारण नहीं हुई शादी

इसके साथ ही नोएडा टाटा की टाइटन कंपनी लिमिटेड और टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन भी हैं. वह सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट बोर्ड के भी ट्रस्टी है. उन्होंने ब्रिटेन की ससेक्स यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल की है. साथ ही INSEAD से इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम पूरा किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा समूह के नोएल टाटा के 3 बच्चों को परोपकारी संस्थाओं के बोर्ड में शामिल किया था. इनमें नेविल, माया और लेह का नाम शामिल है. वहीं लेह, माया और नेविल टाटा की कई कंपनियों में मैनेजर लेवल पदों पर भी है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!