Riddle Quiz with Answer: आज के समय में किसी भी कंपटिटिव एग्जाम की परीक्षा में जनरल नॉलेज (Genral Knowledge), करंट अफेयर्स (Current Affairs) और क्विज  (Quiz) के सवाल पूछे जाते हैं. बिना इनके किसी भी परीक्षा को पास कर पाना लगभग असंभव सा है. ऐसे में आज हम पहेलियों के फॉर्म में (Riddel Question and Answers) आपको जनरल नॉलेज के कुछ सवाल देंगे, जो आपका मनोरंजन तो करेंगे ही. साथ ही साथ आपका ज्ञानवर्धन भी करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहेली: मैं हमेशा चलता हूं, पर कभी नहीं थकता, मेरे पास पैर नहीं हैं फिर भी हूं मैं चलता.
जवाब: घड़ी, घड़ी हमेशा चलती रहती रहती है, लेकिन कभी भी नहीं थकती है और उसके पास पैर भी नहीं होते हैं.



पहेली: बताओ उसका नाम, हर रात है आता?
जवाब: अंधेरा, अंधेरा ऐसा चीज है, जो हर रात आता है.


 ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती?


पहेली: मैं हर सुबह आता हूं, लेकिन मुझे कोई नहीं देखता. मैं हर शाम जाता हूं, लेकिन मुझे कोई नहीं रोकता.
जवाब: रोशनी. रोशनी ऐसी चीज है, जो हर सुबह आती है और शाम को चली जाती है.


पहेली: बिना पंख के उड़ने वाले 'पक्षी' का नाम क्या आप जानते हैं?
जवाब: हवाई जहाज, हवाई जहाज के पास कोई पंख नहीं होता, लेकिन वो अपने मोटर की मदद से उड़ता है.


ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो बिना हिले कहीं भी जा सकती है?


पहेली: ऐसा क्या है जिसे हम खाने खातिर खरीदते हैं, लेकिन उसे कभी नहीं खाते?  
जवाब:  प्लेट. जी हां, प्लेट को खाना परोसने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन उसे खुद नहीं खाया जाता.



पहेली: वह कौन है जो बिना पंखों के उड़ता है और बिना पैरों के चलता है?  
जवाब: हवा, बिल्कुल सही हवा के पास न पंख होते हैं, न पैर फिर भी यह उड़ती और बहती रहती है.


ये भी पढ़ें: Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?


पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी में गिरने के बाद भी गीली नहीं होती?  
जवाब: परछाई. जी, परछाई पानी में गिरकर भी कभी गीली नहीं होती.



पहेली: ऐसा क्या है जो बिना कानों के सुनता है और बिना जुबान के बातें करता है?  
जवाब: फोन, सही कहा फोन का न तो कान होता है न जुबान, फिर भी यह हमारी आवाज सुनता है और जवाब भी देता है.

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.