Riddle Test: आज के समय में पहेलियों का काफी ज्यादा महत्व है! क्योंकि इनमें कुछ ऐसे सवाल भी होते हैं, जो कई तरह की परीक्षाओं की लिहाज से भी काफी अहम होते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं कुछ महत्वपूर्ण पहेलियों के सवाल और उनके जवाब, जो आपको खूब मजेदार लगेंगी.
Trending Photos
Riddle Test with Answer: आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपको जेनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स और क्विज की जानकारी चाहिए होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पहेलियों के रूप में क्विज के कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब (Riddles Question) और उनके जवाब (Riddles Question Answer), जो आपकी समझ को तो विकसित करेंगे ही. साथ ही साथ आपको परीक्षा में भी मदद करेंगे. चाहे वो किसी भी तरह के नौकरी की परीक्षा हो या कुछ और. चलिए फिर शुरू करते हैं.
पहेली: बिना कान के सुनता है, बिना जुबान के बोलता है, उसका नाम बताएं.
उत्तर: यह है फोन. फोन न तो कान रखता है और न ही जुबान, फिर भी सुनने और बोलने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: Riddle Questions: वह कौन सी चीज है, जो बोलने से टूट जाती है?
पहेली: ऐसा क्या है, जो बिना बुलाए हर महीने आ जाता है?
उत्तर: बिजली का बिल. जी हां, बिजली का बिल हर महीने बिना बुलाए आपके घर आ ही जाता है.
पहेली: वह क्या है, जो हमेशा आगे बढ़ता है लेकिन कभी पीछे नहीं हटता?
उत्तर: समय, समय की खासियत है कि यह निरंतर आगे की ओर बढ़ता रहता है और कभी भी पीछे नहीं लौटता.
पहेली: ऐसा कौन है, जो दिन में सोता है और रात में जागता है?
उत्तर: चांद, चांद दिन के समय छिपा रहता है और रात में आसमान में चमकता है.
ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो क्या है जिसे जितना खींचो उतना ही छोटा होता है?
पहेली: ऐसा क्या है, जो आपके साथ आपकी मृत्यु के बाद भी रहता है?
उत्तर: आपका नाम. आपका नाम मरने के बाद भी लोगों के जहन में जीवित रहता है.
पहेली: ऐसा क्या है, जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है, लेकिन उसे खाया नहीं जा सकता?
उत्तर: प्लेट. जी हां, प्लेट का उपयोग खाना परोसने के लिए होता है, पर इसे खुद खाया नहीं जाता.
पहेली: वह क्या है, जो बिना पंख के उड़ती है और बिना पैर के चलती है?
उत्तर: हवा. हवा के पास न पंख होते हैं, न पैर, फिर भी यह उड़ती और बहती रहती है.
ये भी पढ़ें: Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?
पहेली: ऐसा कौन सा तत्व है, जो पानी में गिरने पर भी गीला नहीं होता?
उत्तर: परछाई. परछाई चाहे पानी में भी क्यों न गिर जाए, यह कभी गीली नहीं होती.
पहेली: वह क्या है, जो साल में सिर्फ एक बार आता है?
उत्तर: जन्मदिन. हर व्यक्ति का जन्मदिन साल में केवल एक बार ही आता है.
पहेली: वो कौन है, जो बिना हिले कहीं भी जा सकती है?
उत्तर: इसका सही जवाब है, सड़क. सड़क बिना हिले एक से दूसरे देश तक जा सकती है.
Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.