Rohtak News: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 5 कर्मचारी निलंबित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2261729

Rohtak News: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 5 कर्मचारी निलंबित

Code Of Conduct: आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मदवि के 5 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.  इसके अलावा 5 अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है.

 

Rohtak News: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 5 कर्मचारी निलंबित

Rohtak News: आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मदवि के 5 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 5 कर्मचारियों को विश्वविद्यालय द्वारा तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा 5 अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जिला के गांव रिटौली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री भगवान को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

झज्जर में बनाए गए 797 पोलिंग स्टेशन
वहीं लोकसभा चुनाव के छठे चरण की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. शनिवार को होने वाले मतदान के लिए झज्जर जिले में 797 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. निष्पक्ष व शांतिप्रिय ढंग से चुनाव कराने के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह की देखरेख में पोलिंग पार्टियां पोलिंग मटेरियल लेकर अपने-अपने स्टेशनों के लिए रवाना हो गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह का कहना है कि GPS लगे वहां सिस्टम में इन पोलिंग पार्टियों को पोलिंग मटेरियल देकर के रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला भर में 797 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें 46 लोकेशन के 98 अति संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं, जिनके लिए अलग से अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. 

उन्होंने  कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस भी यहां पर बुलाई गई है जो की पल-पल की निगरानी रखेगी. GPS सिस्टम से प्रशासन की नजर हर पोलिंग बूथ पर रहेगी और इसकी वजह से फर्जी मतदान रोकने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वह बगैर किसी प्रलोभन और बगैर किसी लोभ के अपने मत का प्रयोग करें. उन्होंने यह भी कहा कि मतदान का पर्व एक राष्ट्रीय पर्व है. इसमें हर किसी को हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों ने मांगा वोट डालने का हक, अब तक नहीं मिली EDC

अधिकारियों को दिए गए कड़े निर्देश 
नूंह में भी लोकसभा चुनाव के छठे चरण की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह लगा हुआ है. आज सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर EVM मशीनों को लेकर रवाना हो जाएंगी. नूंह जिले के उपायुक्त धीरेंन्द्र खडगटा ने कहा कि चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तरह ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि नूंह जिले में चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई या कोताही बरती नहीं जाएगी. सभी पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव के दिन वो अपने कार्य के प्रति पूरी तरह मुस्तैद रहे.

Input- Sumit Tharan, ANIL MOHANIA, Raj TAKIYA