Delhi News: ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरु, बोले- न्यूरोसर्जन ने मेरे सिर में कुछ खोजने की कोशिश की पर नहीं मिला कुछ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2166558

Delhi News: ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरु, बोले- न्यूरोसर्जन ने मेरे सिर में कुछ खोजने की कोशिश की पर नहीं मिला कुछ

Sadhguru Brain Surgery: दिल्ली के अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी ने बताया कि कुछ दिन पहले ब्रेन में ब्लीडिंग होने के बारे में पता चला, जिसके बाद सद्गुरु की सर्जरी की गई थी. अब सद्गुरु तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

Delhi News: ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरु, बोले- न्यूरोसर्जन ने मेरे सिर में कुछ खोजने की कोशिश की पर नहीं मिला कुछ

Sadhguru News: आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन सर्जरी हुई है. करीब 4 सप्ताह तक सिर दर्द से जूझने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सर्जरी के बादअब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. सर्जरी के बाद सद्गुरु का वीडियो बुधवार शाम को सामने आया है, जिसमें वह बहुत ही मजाकिया अंदाज में बात करते दिखाई दिए. 

 ब्रेन में ब्लीडिंग के बाद सद्गुरु की सर्जरी 
ईशा फाउंडेशन के एक्स पोस्ट पर शेयर किए गए वीडियो में दिल्ली के अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी ने बताया कि कुछ दिन पहले ब्रेन में ब्लीडिंग होने के बारे में पता चला, जिसके बाद सद्गुरु की सर्जरी की गई थी. अब सद्गुरु तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वहीं सद्गुरु ने अपने एक्स पोस्ट में मजाकिया अंदाज में कहा कि अपोलो अस्पताल के न्यूरोसर्जन्स में मेरे सिर को खोला और उसमे कुछ खोजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें: अब आंखों में नहीं खटकती बेटियां, चंडीगढ़ में लड़कियों को गोद लेने के मामले बढ़े

करीब चार सप्ताह से गंभीर सिरदर्द से जूझ रहे थे सद्गुरु
दरअसल आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव पिछले करीब चार सप्ताह से गंभीर सिरदर्द से जूझ रहे थे. इसके बावजूद वे लगातार सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे. 15 मार्च को जब सिरदर्द बढ़ गया तो उन्होंने फोन पर दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनीत सूरी कंसल्ट किया. डॉक्टर ने उन्हें तुरंत एमआरआई कराने की सलाह दी. 

17 मार्च को हुई थी सद्गुरु की ब्रेन सर्जरी
उसी दिन अस्पताल में जब सद्गुरु के ब्रेन का एमआरआई किया गया तो खोपड़ी में बड़े पैमाने पर ब्लीडिंग होने का पता चला. हालांकि सद्गुरू यह कहते हुए 15 और 16 फरवरी की बैठकों में शामिल हुए कि उन्होंने पिछले 40 वर्षों में कभी एक भी बैठक नहीं छोड़ी. बाद में 17 मार्च को डॉक्टरों की टीम ने सद्गुरु की ब्रेन सर्जरी की. अब फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

Trending news