Sanjana choudhary dance: कौन है हरियाणवी डांसर Sanjana Choudhary, जिसके डांस वीडियो फिर से ढा रहे कहर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1338971

Sanjana choudhary dance: कौन है हरियाणवी डांसर Sanjana Choudhary, जिसके डांस वीडियो फिर से ढा रहे कहर

 बॉलीवुड के गानें ही नहीं बल्कि हरियाणवी गानें भी लोगों को काफी पंसद आने लगे हैं. हरियाणवी गानों की बात करें तो उसमें डांस का नाम आता है. ये तो सभी जानते है कि हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर्स हैं, जो अपने डांस से सबको हैरान करते हैं.

Sanjana choudhary dance: कौन है हरियाणवी डांसर Sanjana Choudhary, जिसके डांस वीडियो फिर से ढा रहे कहर

Sanjana Choudhary Dance: बॉलीवुड के गानें ही नहीं बल्कि हरियाणवी गानें भी लोगों को काफी पंसद आने लगे हैं. हरियाणवी गानों की बात करें तो उसमें डांस का नाम आता है. ये तो सभी जानते है कि हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर्स हैं, जो अपने डांस से सबको हैरान करते हैं. उन सभी डांसर्स में से एक नाम है संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) और इसकी बात ही अलग है. उनकी इसी फैन फॉलोइंग के चलते सपना चौधरी को रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) ऑफर किया गया था. सपना न सिर्फ इस टीवी शो का हिस्सा बनीं बल्कि काफी वक्त तक इस शो में बनी रहीं. इस तरह सपना हरियाणा से निकलकर पूरे देश में पॉपुलर हो गईं. 

संजना चौधरी जब भी डांस करती हैं तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. सोशल मीडिया पर संजना चौधरी के कई पुराने वीडियो वायरल होते रहते हैं. 2021 में रिलीज हुआ हरियाणवी गाना 'राजी बोल जा' फैंस के बीच काफी मशहूर रहा है. संजना चौधरी के एक साल पुराने डांस वीडियो को यूटयूब पर बार-बार देखा जा रहा है.

यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वो जबसदस्त ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को यूटयूब पर Desi Duniya नाम से चैनल ने शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके है और लगभग साढ़े 6 लाख से ज्यादा इसे देख चुके हैं.

fallback

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हरियाणवी डांसर संजना चौधरी को 41 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते है, लेकिन हैरान करने वाली यह है कि संजना चौधरी किसी को भी फॉलो नहीं करती है.