श्रद्धा मर्डर केस: आफताब पूनावाला को मारने के लिए गुरुग्राम से आए थे हमलावर, दो हिरासत में
Advertisement

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब पूनावाला को मारने के लिए गुरुग्राम से आए थे हमलावर, दो हिरासत में

आफताब पर तलवार से हमला करने की कोशिश की गई. यह हमला उस वक्त हुआ, जब पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब एफएसएल के दफ्तर से तिहाड़ जेल जाने के लिए पुलिस वैन में बैठा.

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब पूनावाला को मारने के लिए गुरुग्राम से आए थे हमलावर, दो हिरासत में

नई दिल्ली: महरौली में श्रद्धा वाकर के हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. आरोप है आफताब पर तलवार से हमला करने की कोशिश की गई. यह हमला उस वक्त हुआ, जब पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब एफएसएल के दफ्तर से तिहाड़ जेल जाने के लिए पुलिस वैन में बैठा.

हमलावरों ने खुद को हिंदूसेना का कार्यकर्ता बताया और कहा कि हम आफताब को मार देंगे. हमले के दौरान आरोपियों ने नारेबाजी भी की. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बचाव में गोली भी चलाई.
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

आरोपी हिंदू सेना का कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम से आए 15 हमलावर आफताब की हत्या करना चाहते थे. एक की पहचान निगम गुर्जर के रूप में हुई है. पुलिस ने एक मारुति वैन को भी जब्त किया है. 

जांच के बाद पुलिस ने श्रद्धा की अंगूठी आफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड से बरामद कर ली है. बताया गया है कि हत्या के बाद आफ़ताब ने श्रद्धा के हाथ से अंगुली  उतार ली थी और अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दी थी.

 

 

 

 

 

Trending news