Delhi News: दिल्ली में देर रात निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से दो मजदूर की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2452468

Delhi News: दिल्ली में देर रात निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से दो मजदूर की मौत

Delhi house collapse: दिल्ली के मीर विहार इलाके में हुआ बड़ा हादसा. एक निर्माणाधीन इमारत की लेंटर अचानक से गिर गया, जिसमें चार मजदूर दब गए. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर चारों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जिसमें दो लोगों को मौत की खबर सामने आ रही हैं.

Delhi News: दिल्ली में देर रात निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से दो मजदूर की मौत

Delhi News: राजधानी दिल्ली के मीर विहार इलाके में रविवार देर शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. हादसा इतना गंभीर था कि इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई.

लेंटर गिरने से दबे लोग
दरअसल रविवार की देर शाम को को करीब छह बजे के आस-पास कंझावला थाना के अंतर्गत आने वाले मीर विहार में एक बड़ा हादसा हो गया. रविवार शाम के समय मीर विहार इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की लेंटर अचानक गिर गया. यहां पर मकान के निर्माण का कार्य चल रहा था, लेंटर का काम लगभग पूरा हो चुका था. लेकिन अचानक से  लेंटर गिर गया और उसमें चार लोग दब गए. जैसे ही यह हादसा हुआ आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया और आस पास के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. दमकल विभाग और पुलिस को भी सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

ये भी पढ़ें: जुलाना और कालका में बैठकें की प्रतिक्रिया सकारात्मक है, भाजपा सरकार बनाएगी- हिमंत

रेस्क्यू ऑपरेशन कर चार लोगों को निकाला
मौके पर पहुंचे फायर अफसर अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दमकल विभाग को तकरीबन पांच बजकर 39 पर दमकल को निर्माणाधीन बिल्डिंग के लेंटर गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अफसर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान यहां से कुल चार लोगों को निकाला गया जिन्हें पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है, जिनमे से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. देर रात जिले के एडिशनल डीसीपी ने जानकारी देते हुए दो लोगों के मौत की पुष्टि की, जिनकी पहचान रामचंद्र(30) और राजकुमार (30) के रूप में हुई है. फिलहाल जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस हादसे के पीछे आखिर मुख्य वजह क्या थी और इस हादसे के पीछे आखिर कौन जिम्मेदार है. फिलहाल जांच एजेंसी की प्राथमिकता है कि घायलों की स्थिति में सुधार हो सके.
Input: Deepak

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news