Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट की अपील हुई खारिज, नहीं मिलेगा कोई भी मेडल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2384295

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट की अपील हुई खारिज, नहीं मिलेगा कोई भी मेडल

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में अयोग्यता के खिलाफ अपनी अपील खो दी है. सूत्रों के मुताबिक खेल पंचाट न्यायालय ने इस मामले पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले को बरकरार रखा है.

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट की अपील हुई खारिज,  नहीं मिलेगा कोई भी मेडल

Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में अयोग्यता के खिलाफ अपनी अपील खो दी है. सूत्रों के मुताबिक खेल पंचाट न्यायालय ने इस मामले पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले को बरकरार रखा है. CAS तदर्थ समिति ने UWW के खिलाफ विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी. उसे ओलंपिक पदक नहीं मिलेगा. वह अभी भी फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है. 

पेरिस ओलंपिक में भारत नहीं जीत पाएगा 7वां मेडल 
भारत पेरिस ओलंपिक में अपना 7वां पदक नहीं जीत पाएगा क्योंकि खेल पंचाट ने सिल्वर मेडल के लिए विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी है. CAS ने बुधवार को अपना ऑपरेटिव फैसला जारी किया, जहां उसने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले को बरकरार रखने का फैसला लिया. खेल न्यायालय संबंधित खेल महासंघों, संघों या लीगों के नियमों और विनियमों को सख्ती से लागू करने के लिए जाना जाता है. 

क्यों हुई विनेश फोगाट मेडल के लिए हुई अयोग्य साबित 
CAS ने विनेश मामले पर अपना फैसला जारी करने के लिए मंगलवार, 13 अगस्त को तीसरी बार विस्तार मांगा था. पहलवान ने इससे पहले अपने गोल्ड मेडल मैच के दिन आउट होने के बाद पेरिस ओलंपिक में संयुक्त सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी. विनेश का वजन 50.100 किलोग्राम था, जो उनके फाइनल मुकाबले की वजन सीमा से 100 ग्राम अधिक था.

ये भी पढ़ें: Delhi News: केजरीवाल सरकार में मनीष सिसोदिया की क्या होगी भूमिका? नेता ने दिया जवाब

क्या थी विनेश की अपील 
विनेश ने अपनी अपील में शुरू में सीएएस की तदर्थ पीठ से आईओसी की अयोग्यता को रद्द करने और उसे फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. हालाँकि, उसने तत्काल अंतरिम उपायों का अनुरोध नहीं किया. सीएएस की तदर्थ पीठ ने अपना फैसला तेजी से सुनाया, लेकिन गुरुवार शाम को होने वाले फाइनल से पहले वह पक्षों को सुनने में भी सक्षम नहीं थी.

IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने इस फैसले पर जताई निराशा 
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के खिलाफ पहलवान विनेश फोगEट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में एकमात्र मध्यस्थ के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है.