Delhi Rain: हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 13,000 क्यूसेक पानी, यमुना से दूर रहने की चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2382258

Delhi Rain: हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 13,000 क्यूसेक पानी, यमुना से दूर रहने की चेतावनी

Delhi Mausam: दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, जब नदी खतरे के निशान पर पहुंच जाएगी तो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए बचाव अभियान शुरू किया जाएगा.

Delhi Rain: हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया 13,000 क्यूसेक पानी, यमुना से दूर रहने की चेतावनी

Delhi Weather: इन महीने को खत्म होने में अभी 18 दिन शेष हैं, लेकिन जून, जुलाई और अगस्त में अब तक करीब 645.4 मिलीमीटर पानी बरस चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक सामान्यत: दिल्ली में जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में कुल मिलाकर 640.3 मिलीमीटर पानी बरसता है. इस बीच हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ने की वजह से यमुना में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के बाद यह बात कही.

यमुना में चेतावनी का स्तर 204.5 मीटर
पुराने रेलवे ब्रिज (ओआरबी) पर नदी का जलस्तर 204.35 मीटर तक पहुंच गया है. चेतावनी का स्तर 204.5 मीटर पर है. वर्तमान में हथिनीकुंड बैराज से  10,000 से 13,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को नदी से दूर रहने की चेतावनी देने, बच्चों को नदी के पास जाने या उसमें तैरने से रोकने के लिए मुनादी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: DDA Housing Scheme: इस स्कीम से पूरा होगा सस्ते घर का सपना,11.5 लाख में मिलेगा फ्लैट

बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी की
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण और राजस्व विभाग ने जरूरत पड़ने पर नावों की व्यवस्था और बचाव कार्यों के लिए पूरी तैयारी की गई है. भारद्वाज ने कहा, जब नदी खतरे के निशान पर पहुंच जाएगी तो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए बचाव अभियान शुरू किया जाएगा.

पिछले मानसून सीजन में बाढ़ की स्थिति की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभागों ने तैयार की है. यमुना नदी के प्रवाह में आईटीओ बैराज के जाम गेटों जैसी बाधाओं को हटा दिया गया है और गाद को पायलट कट के साथ काट दिया गया है, ताकि पानी बह जाए.

ये भी पढ़ें: फिर 'रोशन' होगा 400 साल पुराना बारापुला पुल, तीन महीने में होगा जीर्णोद्धार

दिल्ली में 14 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम 
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 29.65 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

 

Trending news