हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्म हवाएं चलने के कारण लोग मजबूरी में ही घर से निकल रहे हैं. क्योंकि यहां तापमान 45 डिग्री के समीप पहुंच गया है. इस चिलचिलाती गर्मी में बिजली कटौती से लोगों को और भी ज्यादा परेशानी हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हरियाणा, दिल्ली, नोएडा में लोगों का भीषण गर्मी से बुरा हाल हो गया है. आसमान से लगातार आग बरस रही है, जिससे तापमान बढ़ता जा रहा है और तेज हवाओं के कारण उत्तर भारत के कई राज्य लू की चपेट में हैं. दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: पानीपत में आज शाम 5 बजे सीएम किसानों को देंगे शुगर मिल की सौगात
इस साल अप्रैल में गर्मी ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उत्तर पश्चिम के दिल्ली, हरियाणा और यूपी में अप्रैल का औसत तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा, जो की सामान्य से 3.35 डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग के अनुसार 1901 के बाद पहली बार अप्रैल इतना गर्म रहा.
ये भी पढ़े: गैस लीक केस : झज्जर की कत्था फैक्ट्री अगले आदेश तक सील, बिजली लाइन भी काटी
हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्म हवाएं चलने के कारण लोग मजबूरी में ही घर से निकल रहे हैं. क्योंकि यहां तापमान 45 डिग्री के समीप पहुंच गया है. इस चिलचिलाती गर्मी में बिजली कटौती से लोगों को और भी ज्यादा परेशानी हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ में सोमवार तक तापमान और बढ़ेगा, ऐसे में अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.
WATCH LIVE TV
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 2 मई तक लू चलने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक भीषण गर्मी बुजुर्गो और बच्चों की सेहत पर असर डाल सकती है. इसलिए उन्हें धूप में जाने से बचने की जरूरत है. मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए, घर से निकलने से पहले सिर को ढंकना चाहिए.
गाजियाबाद में लगातार पारा 40 के पार बना हुआ है. शनिवार को पारा 43 डिग्री पहुंचने के बाद आज रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने वाला है. यहां गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.