यमुनानगर में सड़क किनारे खड़े 600 वाहन जब्त, जून में वसूला गया डेढ़ करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1240039

यमुनानगर में सड़क किनारे खड़े 600 वाहन जब्त, जून में वसूला गया डेढ़ करोड़ रुपये

एमवीओ सुरेंद्र रेढू ने बताया कि बरसात के मौसम में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगी होनी चाहिए ताकि हादसों से बचा जा सके. उन्होंने ट्रक चालकों को ओवरलोड होकर नहीं चलने की हिदायत दी है.

 

यमुनानगर में सड़क किनारे खड़े 600 वाहन जब्त, जून में वसूला गया डेढ़ करोड़ रुपये

कुलवंत सिंह/यमुनानगर: जगाधरी आरटीओ विभाग ने गुरुवार देर रात ओवरलोड वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 12 ट्रकों को इंपाउंड किया है. एमवीओ सुरेंद्र रेढू ने बताया कि उनके टीम ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के लिए सड़कों पर तैनात है. देर रात करीब 40 बड़े वाहनों को रोककर कागजों की जांच की गई, जिनमें से 12 ओवरलोड थे. इन वाहनों से लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

ये भी पढ़ें: जनता से सीधे जुड़ाव के लिए सरकार ने लंबरदारों में बांटे उनके पसंद के मोबाइल

एमवीओ सुरेंद्र रेढू ने बताया कि उन्होंने ट्रक व बड़े वाहन चालकों को जागरूक भी किया है कि वह सड़क किनारे अपने वाहनों को खड़ा न करें. बरसात का मौसम है, इसलिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगी होनी चाहिए जो अति अनिवार्य है. सड़क किनारे वाहन खड़ा करने चालक सड़क किनारे वहां में खड़ा नहीं कर सकता यदि ऐसे करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीटीओ डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने जून में करीब 1000 बड़े वाहनों को जांच की गई है, जिनमें से 600 बड़े वालों को इंपाउंड किया गया. अधिकतर ओवरलोडिंग वाहन थे और करीब डेढ़ करोड़ का जुर्माना वसूला गया है.

उन्होंने बताया कि उनकी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है ताकि वह यातायात नियमों का पालन करें.

WATCH LIVE TV