Yamunagar News: यमुनानगर के सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग ने औचक रेड निरिक्षण किया. सीएम फ्लाइंग के जांच अधिकारी ने कहा कि एंबुलेंस सेवा आमजन के लिए बनाई गई है, जिसको लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.
Trending Photos
Yamunagar News: यमुनानगर के सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग ने एंबुलेंस सेवा, नशामुक्ति केंद्र और सीएम ऑफिस से जुड़ी सेवाओं का औचक निरीक्षण किया. पंचकूला से आई टीम ने अस्पताल की कई सेवाओं की बारीकी से जांच की. इस रेड से यमुनानगर सिविल हॉस्पिटल में हलचल मच गई. उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर यमुनानगर के सिविल अस्पताल में पहुंची सीएम फ्लाइंग की टीम ने बारीकियां से निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम फ्लाइंग अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है, जो भी कमी पाई जाएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
सीएम फ्लाइंग की रेड
यमुनानगर के वाला अस्पताल कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग के जांच अधिकारी ने कहा कि एंबुलेंस सेवा आमजन के लिए बनाई गई है, जिसको लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. वहीं, जांच अधिकारी की ओर से कहा गया कि अभी जांच चल रही है. अगर कहीं भी कोई कमी पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 29 जून को पंचकूला में BJP की रैली, अमित शाह करेंगे विधानसभा चुनाव का आगाज
लोगों से ली जाएगी
जांच अधिकारी की ओर से कहा गया कि सरकार की ओर से दी जा रही एंबुलेंस सुविधा जैसे एंबुलेंस में वीडियो कैमरा, जीपीएस सिस्टम व अन्य ठीक नहीं पाए गए हैं. इसको लेकर ही निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने कहा कि अभी तक जिन मरीजों ने एंबुलेंस का उपयोग किया है उनको भी फोन करके फीडबैक लिया जाएगा. लोगों को फोन करके पूछा जाएगा कि उनको एंबुलेंस में सुविधा सही से मिल पाई या नहीं? अगर मिली तो उसके बदले में उनसे कोई पैसे तो नहीं लिए गए. इन्हीं सारी चीजों को लेकर औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
फ्लाइंग टीम ने अंबाला में भी छापेमारी
वहीं, अंबाला में भी गुरुवार को को सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड मारी. सीएम फ्लाइंग की टीम ने CMO ऑफिस में अचानक रेड मारने के लिए पहुंच गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. यहां भी फ्लाइंग टीम ने आपातकाल के लिए एम्बुलेंस से लेकर कई चीजों की जांच की. सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी आदेश पर ये छापेमारी की जा रही है. सारे रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं ताकि खामियों को पता लगाया जा सके.
INPUT- Kulwant Singh