दिल्ली में अपराधियों के अंत का काउंटडाउन शुरू, लॉरेंस बिश्नोई से कौशल चौधरी गैंग तक पुलिस का एक्शन
Lawrence Bishnoi Gang: सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जाथेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े एक्टिव और वॉन्टेड बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है.
Delhi Police action on Lawrence Bishnoi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के अंत का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लेकर कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया समेत कई गैंग के गुर्गों पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बाहरी दिल्ली के इलाके, द्वारका के इलाके, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में छापेमारी की है. आधी रात जब अपराधी चैन की नींद ले रहे थे उसी वक्त दिल्ली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अपराधियों में खलबली पैदा कर दी. साथ ही नांगलोई और अलीपुर में फायरिंग के आरोपी गोगी गैंग के शूटर को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया है.
NCRमें गैंग्स ऑफ दिल्ली के खात्मे का काउंडाउन
दिल्ली में फायरिंग से खलबली मचाने वाले मोगी को दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. दिल्ली के कारोबारी धमकी और रंगदारी के खौफ में थे. अब दिल्ली में आए दिन फायरिंग, धमकी और रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं. दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर खुलेआम फायरिंग करने वाले एक शूटर रामनिवास उर्फ मोगली को गिरफ्तार किया है. मोगली को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहबाद डेरी इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद पकड़ा है.
दरअसल, हाल के दिनों में दिल्ली में गैंगस्टर्स की धमकियों, गोलीबारी और रंगदारी की घटनाओं में जबरद्सत इजाफा हुआ था. जेल में बंद गैंगस्टर्स और विदेशों में बैठे अपराधी अपने गुर्गों के जरिए व्यापारियों से वसूली और रंगदारी वसूलने लगे थे. लेकिन, अब पुलिस ने गैंग्स ऑफ दिल्ली के खात्मे का काउंटडाउन शुरु कर दिया है. अलीपुर और नांगलोई फायरिंग मामले में एक ही गिरोह के बदमाश शामिल थे, जो वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे. मोगली के एनकाउंटर से पहले क्राइम ब्रांच ने फायरिंग करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था.
कौन है राममनिवास उर्फ मोगली?
क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने मोगली को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुआ है. उसके पैर में गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक, राममनिवास उर्फ मोगली गोगी गैंग का शार्प शूटर है और गैंग को ऑपरेट करने वाले दीपक बॉक्सर के इशारे पर हत्या, रंगदारी और गोलीबारी जैसी वारदातों को अंजाम देता है. गोगी गैंग के अब दीपक बॉक्सर ऑपरेट करता है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का करीबी भी बताया जाता है. दीपक बॉक्सर हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. अपराध की दुनिया में आने से पहले दीपक बॉक्सर राष्ट्रीय स्तर का मुक्केबाज भी रह चुका है.
दिल्ली पुलिस ने गैगस्टर्स के बीच मचाई खलबली
गैंग्स ऑफ दिल्ली के अपराधियों का मकसद कारोबारियों में खौफ पैदा करना है, लेकिन गैगस्टर जब आधी रात को चैन की नींद सो रहे थे तो दिल्ली पुलिस की कार्रवाई ने उनमें खलबली पैदा कर दी. दिल्ली पुलिस की टीम ने राजधानी में एक साथ दिल्ली के द्वारका, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार में छापेमारी की. टीम ने गैंगस्टर्स के ठिकानों और उनके गैंग्स से जुड़े गुर्गों पर ये छापेमारी की. इस दौरान कई बदमाश हिरासत में भी लिए गए. पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस की टीम ने गैंग्स ऑफ दिल्ली के गुर्गों और बदमाशों पर छापेमारी की.
लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर काम करते हैं ज्यादातर गैंग
दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अभियान में जिन गैंग्स पर एक्न लिया है, उनमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अलावा कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी गैंग, हाशिम बाबा गैंग, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया गैंग और टिल्लू ताजपुरिया गैंग शामिल हैं. इन गैंग्स में ज्यादातर गैंग लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर काम करते हैं. हालांकि, कौशल चौधरी और हिमांशु भाऊ, लॉरेंस के दुश्मन गैंग माने जाते हैं.
अनमोल बिश्नोई के इशारे पर काम कर रहे गुर्गे
दिल्ली में आए दिन फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे सबसे ज्यादा अपराध की घटनाओं के अंजाम दे रहे हैं. लॉरेंस गैंग के गुर्गे इस वक्त लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे का कर रहे हैं. अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. उसके इशारे पर अपराध करता है.कुछ दिनों पहले पंजाबी सिंगर सोनू ठुकराल को धमकी देने के मामले में अनमोल बिश्नोई का नाम आया था. लॉरेंस गैंग के साथ दूसरे गैंग के बदमाश भी दिल्ली में लगातार सक्रिय हैं. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में के मुंडका में गैंगवार में अमित नाम के बादमाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इसके अलावा 8 अक्टूबर को रानी बाग इलाके में एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग हुई. 4 नवंबर को नांगलोई में फर्नीचर शोरूम और प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग हुई. 6 नवंबर को पश्चिम विहार के मीरा बाग इलाके मे ग्रॉसरी शॉप पर फायरिंग हुई. 6 नवंबर को ही द्वारका जिले के छावला इलाके में भी फायरिंग हुई. लेकिन, अब दिल्ली NCR में अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगने वाला है. दिल्ली पुलिस पूरी तरह से कमर कस चुकी है. गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के खात्मे का काउंटडाउन शुरु हो चुका है.