Delhi: कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे Dr. Vivek Rai ने किया Suicide, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
Advertisement
trendingNow1893242

Delhi: कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे Dr. Vivek Rai ने किया Suicide, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

डॉक्टर विवेक उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के रहने वाले थे. पिछले करीब 1 महीने से वो दिल्ली में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे. लेकिन 30 अप्रैल को उन्होंने सुसाइड कर लिया.

डॉक्टर विवेक राय (फाइल फोटो, साभार- @docraviw)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे मैक्स अस्पताल (Max Hospital) के डॉक्टर विवेक राय (Vivek Rai) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस ने 33 वर्षीय डॉक्टर का शव मालवीय नगर में स्थित उनके घर से बरामद किया.

30 अप्रैल रात 11 बजे की घटना

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये घटना 30 अप्रैल की रात 11:16 बजे की है, जब एक महिला ने फोन करके बताया था कि उसकी दोस्त के पति दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि डॉक्टर विवेक का शव पंखे से लटका हुआ है. इसके बाद पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर डेड बॉडी परिवार वालों को सौंप दी. 

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: कुछ दिन राहत के बाद फिर कोरोना ग्राफ में आया उछाल, 1 दिन में 802 लोगों की मौत

VIDEO

मम्मी-पापा को दिया ये मैसेज

सात पेज़ के सुसाइड नोट में डॉक्टर विवेक ने शुरुआत में लिखा, 'सिम्मी और मम्मी आप दोनों को मेरा प्यार..सिम्मी मैं आपकी शादी में नहीं रहूंगा. लेकिन आपके जीवन में रहूंगा. मेरी पत्नी को अब कुछ मत कहना, वो नहीं जानती उसने क्या खो दिया है. सुसाइड करना आसान नहीं है कई बार कोशिश की.'

अपने पिता अजय कुमार के लिए विवेक ने लिखा, 'कुछ वीडियो रिकॉर्ड किया है, मेरे मोबाइल में है...देख लेना आप...आई लव यू पापा.. मैं इस शरीर को छोड़ रहा हूं...मुझे माफ़ करना..कोकिला को माफ कर देना प्लीज..'

पत्नी कोकिला के लिए ये लिखा 

विवेक ने पत्नी को संबोधित करते हुए लिखा, 'शायद मैं तुम्हारे लिए सही नहीं था...लेकिन एक मिडिल क्लास परिवार से होने के बाद भी अपनी पूरी कोशिश की..तुम्हारी हर जरूरत को पूरा किया..शायद आपकी नजऱ में मैं अच्छा हसबैंड नहीं रहा...आपकी कोई गलती नहीं है...शायद मैं ही कमज़ोर हूं..."हंसते-हंसते मर जायेंगे..होना जो तुम जुदा चाहते हो...मैं जा रहा हूं...अब खुश रहना मेरी जान..मैं गलत नहीं था..love u all by forever'

सुसाइड नोट में दोस्तों के लिए मांगी दुआ

इसके साथ ही घर की तलाशी ली. छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जो डॉक्टर विवेक की हैंडराइटिंग में लिखा हुआ था. इस नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया है. उन्होंने सुसाइड नोट में अपने परिवार और दोस्तों को एड्रेस करते हुए सभी के लिए सुरक्षित रहने की कामना की है. हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

LIVE TV

Trending news