बारिश होने की वजह से नाले में तेज बहाव हुआ और फिर उसके साथ सटा हुआ एक घर पानी में समा गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: लगातार तेज बारिश की वजह से दिल्ली (Delhi) में ITO के अन्ना नगर इलाके में एक घर ढह गया. बारिश होने की वजह से नाले में तेज बहाव हुआ और फिर उसके साथ सटा हुआ एक घर पानी में समा गया.
तस्वीरें देख कर लगता है कि ये किसी पहाड़ के इलाके में हो रहे लैंडस्लाइड का नजारा है जहां नदी पास बने मकान साथ में बहाए लिए जा रही है. लेकिन असल में दिल्ली में नाले का तेज बहाव एक घर को अपने साथ बहा ले गया.
जब नाले में पानी का तेज बहाव दिखा तो लोग चिल्लाने लगे कि दूर रहो उधर से निकल जाओ इतने में पल भर में ही मकान ढह कर पानी में समा गया. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल शनिवार रात से ही दिल्ली में रुक-रुककर बारिश हो रही है लेकिन सुबह तक बारिश से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बन गए. दिल्ली में कई जगहों पर पानी भरा है.
Video-
ये भी पढ़े- चंद घंटों की बारिश से दिल्ली बेहाल, मिंटो रेलवे ब्रिज के नीचे भरा पानी; 1 की मौत
वहीं दिल्ली में मिंटो रेलवे ब्रिज के नीचे एक डेड बॉडी मिली है, जो एक टेम्पो का ड्राइवर बताया जा रहा है. फिलहाल अभी पुलिस जांच कर रही है. भारी बारिश की वजह से मिंटो रेलवे ब्रिज के नीचे पानी जमा हो गया था जिसमें एक डीटीसी बस डूब गई थी.