दिल्ली के एक और ‘मुगल गार्डन’ का बदला गया नाम, इस मशहूर जगह पर स्थित है यह पार्क
topStories1hindi1551358

दिल्ली के एक और ‘मुगल गार्डन’ का बदला गया नाम, इस मशहूर जगह पर स्थित है यह पार्क

Delhi News: अधिकारी ने बताया कि उद्यान का निर्माण न तो मुगलों ने कराया था और न ही यह मुगल उद्यान शैली का था. आमतौर पर मुगल गार्डन ईरानी वास्तुकला पर आधारित होते हैं, जिनमें जल धाराओं के साथ-साथ फव्वारे और जलप्रपात होते हैं.

दिल्ली के एक और ‘मुगल गार्डन’ का बदला गया नाम, इस मशहूर जगह पर स्थित है यह पार्क

Delhi University Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर शनिवार (28 जनवरी) को अमृत उद्यान कर दिया गया. अब दिल्ली के एक और मुगल गार्डन का नाम परिवर्तित कर दिया गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के ‘नॉर्थ कैम्पस’ स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान’ कर दिया गया है. एक अधिकार ने सोमवार को यह जानकारी दी.


लाइव टीवी

Trending news