दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में भी लोगों की सोच को बदलने की जरूरत है. शायद लॉकडाउन में छूट के बाद यहां के लोग मान रहे हैं कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है. दिल्ली के लोग सरकार के आदेशों को भी नहीं मान रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: हमारे देश के आम लोग लापरवाही बरतने में जरा सी भी देर नहीं लगाते और इस लापरवाही का ही नतीजा है कि अब पूरे देश में एक ही सवाल पूछा जा रहा है और वो सवाल ये है कि क्या देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने वाला है. इस सवाल के केंद्र में देश की राजधानी दिल्ली है, जहां स्थितियां ऐसी हो गई हैं कि कभी भी आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
वहीं दिल्ली और नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर यह भी है कि नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से नोएडा आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच कराने का फैसला किया है. हालांकि ये Random Test होगा यानी नोएडा आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच नहीं होगी, उनमें से कुछ लोगों का ही टेस्ट किया जाएगा.
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि, दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, बहुत सारे लोग दिल्ली से नोएडा काम करने के लिए आते हैं और काम के लिए कई लोग नोएडा से दिल्ली भी जाते हैं.
हालांकि इस दौरान दिल्ली और नोएडा के बीच ट्रैफिक पर कोई पाबंदी नहीं होगी.
दिल्ली के सदर बाजार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें यहां की भयानक स्थिति को बयां कर रही हैं. एक तरफ दिल्ली देश की कोरोना कैपिटल बन चुकी है और दूसरी तरफ दिल्ली के बाजारों में भीड़ इतनी ज्यादा है कि वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नामुमकिन है. यहां के बाजारों की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर आप भी मानेंगे कि दिल्ली वालों को फिर से लॉकडाउन में जाने का कोई डर नहीं है.
दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में भी लोगों की सोच को बदलने की जरूरत है. शायद लॉकडाउन में छूट के बाद यहां के लोग मान रहे हैं कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है. दिल्ली के लोग सरकार के आदेशों को भी नहीं मान रहे हैं और इसी का नतीजा है कि यहां पर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
अब आप दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बड़ी बातें समझिए...
- पिछले 7 दिनों में कोरोना संक्रमण के औसत मामलों में दिल्ली पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर है.
- दिल्ली में कोरोना इंफेक्शन के औसतन 7 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं और इससे ज्यादा मामले अमेरिका के शिकागो में आए हैं.
- देश के दूसरे बड़े शहरों में Covid-19 के मामले कम हो रहे हैं लेकिन दिल्ली में ये लगातार बढ़ रहे हैं यानी दिल्ली कोरोना का एक बड़ा हॉटस्पॉट बन गई है.
- दिल्ली में पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के 29 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है और ये मामले पिछले 24 घंटे में देशभर में आए कुल मामलों के करीब हैं.
- अगर पूरे देश के कोरोना इंफेक्शन के आंकड़ों में से दिल्ली के आंकड़ों को हटा दें तो भारत की स्थिति ज्यादा बेहतर दिखाई देती है. हालांकि इस समय संक्रमण के कुल मामलों में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है.
अब दिल्ली सरकार ने भी स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है और दिल्ली में ऐसे बाजारों में लॉकडाउन लगाने की मंजूरी मांगी है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियमों का पालन नहीं हो रहा है.
अस्पतालों में हो सकती है बेड की कमी
आशंका है कि दिल्ली में Covid-19 का संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो यहां के अस्पतालों में बेड की कमी हो सकती है. अगर यही हालात रहे तो जो हॉस्पिटल बेड्स आज दिल्ली में उपलब्ध है. उनकी संख्या तेजी से कम हो सकती है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनिया के लगभग 190 देशों में 13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी देखें-