महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां कुछ दिनों पहले Line Of Control पर पाकिस्तान के साथ हुई गोलाबारी में शहीद हुए एक जवान को श्रद्धांजलि दी गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने जीवन और मृत्यु की प्रथाओं को बदल दिया है. लेकिन आज आपको ये बताना चाहते हैं कि कोरोना महामारी ने शहीदों की विदाई को कैसे बदलकर रख दिया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां कुछ दिनों पहले Line Of Control पर पाकिस्तान के साथ हुई गोलाबारी में शहीद हुए एक जवान को श्रद्धांजलि दी गई. इस शहीद का नाम है ऋषिकेश जोंधल. ऋषिकेश जोंधले कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर में पाकिस्तान की सेना से लड़ते हुए शहीद हुए थे, वो मराठा लाइट इन्फेंट्री में सिपाही के पद पर तैनात थे. जब उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया तो हजारों की संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान शहीद के पिता और परिवार के बाकी सदस्यों ने PPE किट पहनी हुई थी. ऋषिकेश के पिता ने PPE Kit पहनकर ही अपने बेटे को मुखाग्नि दी.
शहीद ऋषिकेश जोंधले की उम्र सिर्फ 20 वर्ष थी. जिस उम्र में युवा अपने कर्तव्यों को ठीक से समझ भी नहीं पाते उस उम्र में ऋषिकेश ने सर्वोच्च बलिदान दिया और सबसे बड़ी बात ये है कि दुख की इस घड़ी में भी शहीद का परिवार कोरोना काल के नियम नहीं भूला और अपने बेटे को खोने के बाद भी उन्होंने अपने साथ दूसरे लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा.