शबनम ने 2008 में अपने माता पिता और 11 महीने के भतीजे सहित सात लोगों की हत्या कर दी थी. शबनम फांसी की सजा मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश की रामपुर जिला जेल में बंद है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हमने आपको DNA में आजादी के बाद किसी महिला को होने वाली फांसी पर एक रिपोर्ट दिखाई थी. इस महिला का नाम शबनम है. इसकी फांसी फिर से टल गई है. शबनम ने 2008 में अपने माता पिता और 11 महीने के भतीजे सहित सात लोगों की हत्या कर दी थी.
शबनम फांसी की सजा मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश की रामपुर जिला जेल में बंद है. जेल के अधिकारी जब फांसी के लिए जरूरी डेथ वारंट लेने जिला अदालत में गए तो कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में कहीं कोई माफी की अपील की गई है क्या?
कोर्ट को बताया गया कि एक NGO ने पिछले शुक्रवार रामपुर जेल में शबनम के लिए एक दया याचिका लगाई है, जो अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजी गई है और जब तक इस पर फैसला नहीं होता, तब तक फांसी नहीं दी जा सकती है.