Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिर्टी (DU) ने ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है. जीसस ऐंड मैरी कॉलेज ने बीए ऑनर्स (अप्लाइड साइकोलाजी) के लिए कटऑफ प्रतिशत जारी किया जो उन विद्यार्थियों के लिए 100 प्रतिशत है जिनके सबसे बेहतर चार विषयों के प्रतिशत में यह विषय नहीं है. वहीं, जिन स्टूडेंट्स के बेहतरीन 4 सब्जेक्ट्स में साइकोलाजी शामिल है, उनके लिए कटऑफ 99 प्रतिशत है.
कॉलेज के मुताबिक जो स्टूडेंट पॉलिटिकल साइंस में बीए (ऑनर्स) करना चाहते हैं और बेहतर चार सब्जेक्ट्स में यह विषय नहीं है, उनके लिए 99.75 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. इसी प्रकार इकोनॉमिक्स में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 98.5 प्रतिशत कटऑफ गया है. जबकि कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 99 प्रतिशत की जरूरत होगी. इस प्रकार इस सब्जेक्ट में प्रवेश के लिए ह्यूमैनिटी और साइंस के स्टूडेंट्स को 97 प्रतिशत नंबर लाने की जरूरत होगी. कॉलेज ने इस साल बीकॉम (ऑनर्स) और बीकॉम के लिए क्रमश: 98 प्रतिशत और 97.25 प्रतिशत का कटऑफ जारी किया है.
बीकॉम ऑनर्स (B.Com Honors) के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की पहली कट ऑफ 100 परसेंट पर रही है. जबकि लेडी श्रीराम की कट ऑफ 99.75 प्रतिशत, किरोड़ीमल कॉलेज 99.75 प्रतिशत, रामजस कॉलेज 99.25 प्रतिशत, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में 99 प्रतिशत, गार्गी कॉलेज में बीकॉम आनर्स 99 प्रतिशत, हिंदू कॉलेज में 99.75 प्रतिशत, कमला नेहरू कॉलेज में 98 प्रतिशत, किरोड़ीमल में 99.75 प्रतिशत, एलएसआर में बीकॉम ऑनर्स 99.75 और हंसराज कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स 99.75 प्रतिशत तय की गई है.
वहीं, बीए ऑनर्स (BA Honors) के लिए दौलत राम कॉलेज बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) की कट ऑफ 99 प्रतिशत तय की गई है. जबकि दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में बीए ऑनर्स (जर्नलिज्म) 99 प्रतिशत, गार्गी कॉलेज में पहली कट ऑफ बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) 99 प्रतिशत, गार्गी कॉलेज बीए ऑनर्स (अप्लाइड साइकोलाजी) 99.50 प्रतिशत और हंसराज कॉलेज में बीए ऑनर्स (इंग्लिश) 99 प्रतिशत, बीए ऑनर्स (हिस्ट्री) 99 प्रतिशत तय की गई है. वहीं हिंदू कॉलेज में बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) 99.75, इंग्लिश ऑनर्स 99.25, बीए ऑनर्स (हिस्ट्री) 99.50 प्रतिशत रही है.
कमला नेहरू और किरोड़ीमल की कटऑफ
उधर, कमला नेहरू कॉलेज में कटऑफ लिस्ट बीए ऑनर्स (इंग्लिश) 99 प्रतिशत, बीए ऑनर्स (जर्नलिज्म) 99 प्रतिशत, बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस) 99 प्रतिशत, बीए ऑनर्स (साइकोलॉजी) 99 प्रतिशत पर रुकी है. किरोड़ीमल में बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) 99.50 प्रतिशत, बीए ऑनर्स (जोग्राफी) 99 प्रतिशत, बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस) 99.75 प्रतिशत रही है. एलएसआर में बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) 99.50 प्रतिशत, इंग्लिश ऑनर्स 99 प्रतिशत, हिस्ट्री ऑनर्स 99.25 प्रतिशत, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 99.75 प्रतिशत, साइकोलॉजी ऑनर्स 99.75 प्रतिशत है.
मिरांडा हाउस और नार्थकैंपस की कटऑफ
मिरांडा हाउस में बीए ऑनर्स (ईको) 99.50, बीए ऑनर्स इंग्लिश 99, हिस्ट्री ऑनर्स 99.25, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 99.75 प्रतिशत रही है. जबकि खालसा एसजीटीबी कॉलेज नॉर्थ कैंपस में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स 99.50, बीए ऑनर्स हिस्ट्री 99.25, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस99.50, बीकॉम ऑनर्स 99.50 प्रतिशत रही.
LIVE TV