Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इस बीच खबर है कि जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की वैक्सीन Zycov-d को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने में कुछ दिन और लगेंगे.
जाइडस कैडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी ( Zycov-d) के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मांगी है. यह वैक्सीन 12 साल से ऊपर के लोगों के लिए है और इसके फेज-3 के ट्रायल पूरे हो चुके हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जाइडस कैडिला द्वारा पेश आवेदन का शुरुआती मूल्यांकन चल रहा है और इसे आगे के विचार के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) को भेज दिया गया है. जल्द ही SEC की बैठक होगी और कंपनी के प्रतिनिधियों को भी प्रजेंटेशन देने के लिए कहा जाएगा. अगर कमेटी को आंकड़े संतोषजनक लगते हैं, तो जायकोव-डी ( Zycov-d) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी इसी हफ्ते दी जा सकती है.
Emergency approval of Zydus Cadila's #COVID19 vaccine will take a few more days: Sources
— ANI (@ANI) July 12, 2021
जायकोव-डी ( Zycov-d) को अगर मंजूरी मिलती है तो यह देश की पांचवीं कोविड-19 वैक्सीन होगी. सबसे पहले ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील को मंजूरी दी थी. इसके बाद स्पुतनिक-वी और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को भी डीसीजीआई से मंजूरी मिल चुकी है.
लाइव टीवी