Trending Photos
पलानी: तमिलनाडु (Tamilnadu) के दिंडुक्कल जिले के एक गांव में परिवार के चार सदस्यों के शव सूखी घास के ढेर से शनिवार को जली हुई अवस्था में मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद यह जानकारी मीडिया से साझा की है.
पुलिस ने बताया कि दिंडुक्कल शहर से करीब 10 किलामीटर दूर स्थित वट्टाकोडुनवलासू गांव से सूखी घास के ढेर से जो शव मिले हैं उनकी पहचान मुरूगेशन, उसकी पत्नी और दो बच्चों के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने वहां बड़े मौजूद सूखी घास में लगी आग से उनका शव निकाला.
ये भी पढ़ें- गुजरात में हिली धरती, कच्छ में 4 तीव्रता का भूकंप; धोलावीरा के पास था एपी सेंटर
वहीं दमकल विभाग (Fire Brigrade) के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें देर रात आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि उनका विभाग भी पुलिस की तरह ही इस मामले की कई एंगल यानी दृष्टिकोण से जांच कर रहा है. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है.
ये भी पढ़ें- महिला को निर्वस्त्र कर पहनाई जूतों की माला, गांव में निकाला जुलूस; जानिए पूरा मामला
LIVE TV