​Farmers Protest: ​सिंघु बॉर्डर पर 65 वर्षीय ​किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, खाया जहरीला पदार्थ
Advertisement
trendingNow1812238

​Farmers Protest: ​सिंघु बॉर्डर पर 65 वर्षीय ​किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, खाया जहरीला पदार्थ

Farmers Protest: इससे पहले भी सिंघु बॉर्डर के पास सिख उपदेशक संत राम सिंह ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. किसान केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं

पंजाब के तरण तारण के रहने वाले निरंजन सिंह को रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है.

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर सोमवार को निरंजन नाम के किसान ने खुदकुशी की कोशिश की. तरनतारन का रहने वाला 65 साल का किसान निरंजन सोमवार को ही अपने साथियों के साथ सिंघु बॉर्डर आया था. निरंजन ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. निरंजन ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पंजाब के तरण तारण के रहने वाले निरंजन सिंह (Niranjan Singh) को रोहतक के पीजीआईएमएस (PGIMS) में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत ​अभी स्थिर है. पुलिस सुसाइड नोट का सत्यापन कर रही है. 

fallback

अधिकारी ने कहा, ‘हम उनका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.’

बता दें कि इससे पहले भी सिंघु बॉर्डर (Singhu Border)  के पास सिख उपदेशक संत राम सिंह ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.

किसान केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों (Farm Laws) का विरोध कर रहे हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर करीब चार हफ्तों से सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर डटे हुए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news