कोरोना वायरस की चपेट में आई भारतीय सेना, लद्दाख में पहला जवान पाया गया पॉजिटिव
कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरे देश में हड़कंप मचाया हुआ है. देशभर में इस वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरे देश में हड़कंप मचाया हुआ है. देशभर में इस वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक ये संख्या 137 थी लेकिन अब भारतीय सेना का एक जवान भी कोरोना की गिरफ्त में आ गया है.
एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया है कि एक जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इस जवान के पिता 27 फरवरी को ईरान से भारत लौटे थे. जवान की उम्र 34 साल है और वह लद्दाख में पोस्टेड था.
ये भी पढ़ें- इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को कोरोना वायरस से है ज्यादा खतरा, जानिए कैसे बरतें सावधानी
जवान के पिता को 29 फरवरी को क्वारेंटाइन में भेजा गया था और वह 6 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं जवान 25 फरवरी से एक मार्च तक छुट्टी पर था और उसने 2 मार्च को ड्यूटी ज्वाइन की थी.
सूत्रों का कहना है कि क्वारेंटाइन के दौरान जवान ने अपने परिवार की मदद की थी. जब जवान के पिता में वायरस का पता चला था तो जवान को भी 7 मार्च तक क्वारेंटाइन में रखा गया था. 16 मार्च को जवान के कोरोना पॉजिटव होने के बारे में पता चला. इसके बाद जवान को एसएनएम हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया.
जवान की पत्नी और बहन को भी क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है.
ये भी देखें-