Karnataka में भारी बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, कई जिले बुरी तरह प्रभावित
Heavy Rain In Karnataka: भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. पुल के ऊपर तक पानी भरा हुआ है. पुल पार करते समय 4 मवेशी नदी में बह गए.
बेंगलुरु: लगातार हो रही बारिश से कर्नाटक (Flood Like Situation In Karnataka) के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. तेज बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित बेलगावी (Belagavi), हुबली (Hubli), धारवाड़ (Dharwad) और उत्तर कन्नड़ा (Uttara Kannada) जिले हुए हैं. यहां जन-जीवन पर खासा असर पड़ा है.
जोरदार बारिश से भारी नुकसान
कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी जिले में जोरदार बारिश से भारी नुकसान (Damage Due To Heavy Rain) हो रहा है. जिले में बहने वाली हिरण्यकेशी, कृष्णा और वेदगंगा नदी उफान पर हैं. कर्नाटक से महाराष्ट्र (Maharashtra) जाने वाले हाईवे पर पानी भर गया है. इसके अलावा जिले के हुक्केरी, चिक्कोडी, निप्पाणि और खानापुर इलाके भी प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में त्राहिमाम, ज्योतिर्लिंग में घुसा पानी; देखें पूरे राज्य की भयावह तस्वीरें
घरों में घुसा बारिश का पानी
बता दें कि हिरण्यकेशी नदी का जल हुक्केरी के संकेश्वर गांव में घुस गया है. यहां का ऐतिहासिक शिव मंदिर जल मग्न हो गया है. बड़ा कुन्द्री गांव में भी नदी का पानी घुस गया है. जिले के सभी निचले इलाकों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जगह-जगह पर SDRF की टीमें तैनात की गई हैं. निचले इलाकों से लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.
बारिश के बाद जलमग्न हुईं सड़कें
बारिश का असर हुबली, धारवाड़ जिले में भी देखा जा रहा है. गुरुवार को यहां के अलनवार इलाके में नदी का पानी सड़क पर बने पुल के ऊपर पहुंच गया. उसी दौरान मवेशियों का एक झुंड पुल को पार कर रहा था. इनमें से 4 मवेशी पानी की तेज धार में बह गए.
ये भी पढ़ें- अजब-गजब! दूल्हे ने दहेज में मांगा 21 नाखूनों वाला कछुआ और काला कुत्ता, दुल्हन परेशान
इसके अलावा हुबली से कारवार जाने वाले हाईवे NH-63 पर भी पानी बह रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. साथ ही प्रभावित जिलों प्रभारी मंत्रियों को भी तत्काल जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है.
LIVE TV